WWE में Brock Lesnar ने वापसी करते हुए मचाया बवाल, Roman Reigns और उनके भाइयों की F5 से की हालत खराब

WWE में ब्रॉक लैसनर ने की धमाकेदार वापसी
WWE में ब्रॉक लैसनर ने की धमाकेदार वापसी

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड का अंत काफी चौंकाने वाला रहा और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने धमाकेदार वापसी करते हुए ना सिर्फ रिंग में जबरदस्त बवाल मचाया। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके भाई द उसोज (The Usos) की F5 से हालत काफी ज्यादा खराब कर दी।

आपको बता दें कि SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और रिडल के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच को रोमन रेंस ने स्पीयर देते हुए जीता था और रिडल को शिकस्त दी थी। मैच के बाद रोमन रेंस ने प्रोमो दिया और कहा कि अब उन्हें चैलेंज करने के लिए कोई नहीं बचा है।

इस बीच जब वो बैकस्टेज जाने लगे तभी द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। लैसनर को देखकर रोमन रेंस भी काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। लैसनर ने रिंग में एंट्री की और उन्होंने सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। रोमन रेंस को पहले समझ नहीं आया कि लैसनर ने ऐसे क्यों किया, लेकिन फिर उन्होंने भी हाथ मिलाया।

हालांकि ब्रॉक लैसनर ने अपने इरादे साफ कर दिए और रोमन रेंस को ऊपर उठाकर रिंग में उन्हें जबरदस्त स्पीयर दे दिया। इसके बाद द उसोज ने रिंग में एंट्री की, लेकिन ब्रॉक लैसनर के सामने वो भी नहीं टिक पाए। लैसनर ने पहले उसो के ऊपर क्लोजलाइन लगाई और एक-एक करके दोनों भाइयों के ऊपर F5 लगाया। लैसनर की वापसी की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और उन्होंने 3 F5 से पूरे ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी।

WWE में आखिरी बार कब दिखे थे ब्रॉक लैसनर?

ब्रॉक लैसनर इससे पहले WWE रिंग में WrestleMania 38 में दिखे थे, जहां उन्होंने बतौर WWE चैंपियन रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। हालांकि इस मैच में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था और रोमन रेंस अपने करियर में पहली बार अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

इसके बाद से ही वो WWE में नजर नहीं आए थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और फैंस को WWE में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच देखने को मिलेगा। लैसनर की नजर रोमन रेंस को हराकर सिर्फ अपना बदला लेने पर नहीं बल्कि अपनी चैंपियनशिप को भी वापस लेने पर होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।