SmackDown: पूर्व WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने मेन रोस्टर में आने के बाद से ही अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के WWE Draft स्पेशल एपिसोड में पूर्व चैंपियन को 16 सेकेंड में हराते हुए एक बार फिर तहलका मचाया।याद दिला दें, निक एल्डिस ने काफी समय पहले ब्रॉन ब्रेकर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि उन्हें ड्राफ्ट में ब्लू ब्रांड द्वारा रिटेन किया जाएगा। हालांकि, SmackDown में हुए ड्राफ्ट के दूसरे राउंड में Raw ने ब्रॉन को पिक करते हुए उन्हें रेड ब्रांड का हिस्सा बना दिया।ब्रेकर ने इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर का सामना किया। पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन सेड्रिक से इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद थी। हालांकि, वो इस मुकाबले में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और पूर्व NXT चैंपियन ने उन्हें स्पीयर देकर केवल 16 सेकेंड में हरा दिया।WWE SmackDown में वुल्फ डॉग्स का रीयूनियन नहीं हो पाएगाब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन ने NXT में वुल्फ डॉग्स नाम की टीम बनाई थी। इस टीम को डेवलपमेंटल ब्रांड में काफी सफलता मिली थी और ये दोनों सुपरस्टार्स NXT टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। बता दें, WWE ड्राफ्ट के जरिए बैरन के SmackDown का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। ऐसा लगा कि कॉर्बिन ब्लू ब्रांड में आने के बाद ब्रॉन के साथ वुल्फ डॉग्स टीम के रूप में काम करना जारी रखेंगे। बैरन कॉर्बिन के ड्राफ्ट के जरिए SmackDown का हिस्सा बनने की बात जरूर सच साबित हुई।हालांकि, वो ब्रेकर के Raw का हिस्सा बनने की वजह से उनके साथ मेन रोस्टर में वुल्फ डॉग्स के रूप में काम नहीं कर पाएंगे। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का पूर्व NXT चैंपियन को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश देने का प्लान है। शायद यही कारण है कि उनका कॉर्बिन के साथ रीयूनियन कराने की जगह उन्हें Raw में भेज दिया गया है। ब्रॉन ब्रेकर Raw में जाने से पहले SmackDown में बैकस्टेज जरूर अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर से मिलते हुए दिखाई दिए। View this post on Instagram Instagram Post