स्मैकडाउन इस साल FOX नेटवर्क पर शुरु हो जाएगी जो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतिहास की सबसे बड़े सौदों में से एक हैI हालाँकि रॉ USA नेटवर्क पर ही दर्शाया जाएगा, स्मैकडाउन लाइव को इस साल एक नया घर मिलेगाI
स्मैकडाउन का पहला एपिसोड FOX नेटवर्क पर अक्टूबर महीने में प्रदर्शित किया जाएगा और भले ही FOX के CEO ने कहा है कि यह डील सिर्फ़ कुछ समय के लिए है, फैंस के पास अनेकों कारण है यह मानने के लिए कि स्मैकडाउन लाइव FOX नेटवर्क पर ही देखी जाएगीI
हालाँकि स्मैकडाउन लाइव पर काफ़ी बदलाव होने कि आशंका है, हाल ही में एक बहुत बड़ा बदलाव सामने आया हैI .स्मैकडाउन लाइव को रॉ के मुक़ाबले हमेशा 'बी शो' माना गया हैI स्मैकडाउन का निर्माण 1999 में हुआ था और 2002 में वह एक अलग ब्रैंड बन गयाI विंस मैकमैहन ने रॉ और स्मैकडाउन लाइव को एक कर दिया और इसके बाद 2016 में इन दोनों ब्रैंड्स को अलग किया गयाI
रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने यह साफ किया है कि WWE के अंदर यह बात चल रही है कि स्मैकडाउन लाइव को तब तीन घंटे का शो बनाया जाए, जब वह FOX नेटवर्क पर हर शुक्रवार को प्रदर्शित होगाI
इसका कारण यह हो सकता है कि WWE के मुख्य निर्णयकर्ताओं का यह मानना होगा कि 205 लाइव उम्मीदों पर नहीं खड़ा उतरा है और इसलिए उन्होनें उसके बदले स्मैकडाउन लाइव को एक घंटा बढ़ाकर दिखाया जाएI
RAW ने यह साबित कर दिया है कि तीन घंटे का शो फैंस को थका देता हैI इसलिए, स्मैकडाउन लाइव को तीन घंटे का शो न बनाना ही एक समझदार निर्णय होगाI अब देखना होगा कि जब ये शो फॉक्स पर आता है तो विंस मैकमैहन क्या क्या बदलाव लेकर आते हैं।