Charlotte Flair: साल 2022 का अंतिम WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने यहां पर वापसी की और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को हार का सामना करना पड़ा।दरअसल SmackDown में इस हफ्ते फ्लेयर की वापसी होगी ये किसी ने नहीं सोचा था। इस शो में रोंडा और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच तय किया गया था। ये मैच हुआ भी और शानदार रहा। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स का प्रयोग किया। राकेल ने भी हार नहीं मानी और राउजी को अच्छी टक्कर दी। अंत में इस मुकाबले में शेना बैज़लर ने दखलअंदाजी की। इसका फायदा राउजी ने उठाया और राकेल पर आर्म बार लगा दिया। इसके बाद राकेल ने टैपआउट कर दिया। राउजी ने अपनी चैंपियनशिप शानदार अंदाज में रिटेन कर ली।WWE@WWEDespite an incredible effort from @RaquelWWE, the reign of @RondaRousey continues! #AndStill #SmackDown1070198Despite an incredible effort from @RaquelWWE, the reign of @RondaRousey continues! #AndStill #SmackDown https://t.co/rSKqsTcsV8WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने की धमाकेदार वापसीफैंस को इसके बाद बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। शार्लेट फ्लेयर ने वापसी की। उन्हें देखकर रोंडा भी चौंक गई थीं। 7 महीने बाद उन्होंने रिंग में कदम रखा। फ्लेयर ने पहले राउजी पर तंज कसा और इसके बाद चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी। रोंडा ने भी इसे स्वीकार कर लिया।दोनों के बीच इसके बाद मैच की शुरूआत हुई। फ्लेयर ने पहले ही राउजी को किक मारकर धराशाई कर दिया। शार्लेट ने इसके बाद बैज़लर को भी रिंग के बाहर फेंका। राउजी ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। फ्लेयर इस बार पूरी तरह तैयार होकर आईं थी। उन्होंने रोलअप करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। आपको बता दें उनके करियर की ये 15वीं चैंपियनशिप हैं।8 अक्टूबर को इस साल Extreme Rules इवेंट हुआ था। यहां रोंडा राउजी ने लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद से उनका रन शानदार रहा था। बैज़लर ने भी उनका अच्छा साथ दिया। करीब 83 दिन बाद राउजी की बादशाहत अब खत्म हो गई। खैर राउजी और बैज़लर की राइवलरी अब आगे शुरू होगी। फैंस को इनकी राइवलरी में बहुत मजा आएगा।WWE@WWEWHAT IS GOING ON?!?!@MsCharlotteWWE IS BACK AND JUST WON THE #SMACKDOWN WOMEN'S CHAMPIONSHIP!!!#SmackDown45221221WHAT IS GOING ON?!?!@MsCharlotteWWE IS BACK AND JUST WON THE #SMACKDOWN WOMEN'S CHAMPIONSHIP!!!#SmackDown https://t.co/Rl3nSKyiZbWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।