Survivor Series जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही WWE पीपीवी को और जबरदस्त तरीके से बुक कर रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में भी वैसा ही कुछ देखने को मिला और WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर आमने-सामने आए। Find yourself a Special Advisor who looks at you the way @HeymanHustle looks at @WWERomanReigns.#SmackDown #UniversalTitle pic.twitter.com/9mb0idZJ8M— WWE (@WWE) November 14, 2020WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की और उन्होंने बताया कि कैसे जे उसो को एक मेन इवेंट गाय बनाया गया और उन्होंने लगातार दो हफ्तों में वर्ल्ड चैंपियन को हराया भी। इसके बाद रोमन रेंस ने जोड़ते हुए कहा कि जे उसो सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown को जीत दिलाएंगे और वो WWE के सैकेंड्री चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराएंगे। हालांकि तभी म्यूजिक बजा और Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में एंट्री कर ली। ड्रू मैकइंटायर ने आते ही रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए उनकी बेइज्जती की और कहा, "रोमन रेंस तुम्हारा मैच सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन से नहीं बल्कि दो बार के WWE चैंपियन द स्कॉटिश साइकोपैथ से होगा। रोमन रेंस तुम भूल रहे होगे कि जब हम दोनों आखिरी बार आमने-सामने आए थे, तो मैंने तुम्हें रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। इसके अलावा पॉल हेमन मैंने तुम्हारे क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को हराया था। साथ ही में रोमन रेंस जब तुम सभी को छोड़कर चले गए थे, तो मैंने स्टेपअप करते हुए यह जिम्मेदारी संभाली थी और अब मैं द मैन हूं और सर्वाइवर सीरीज में मैं इस बात को साबित भी करूंगा।"I AM THE MAN NOW, AND I WILL PROVE IT AT #SurvivorSeries!"@DMcIntyreWWE guarantees a win this Monday on #WWERaw... and he guarantees a win against @WWERomanReigns at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/MyHTfI7VIh— WWE (@WWE) November 14, 2020WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बहुत ही शानदार तरीके से जवाब दिया और कहा कि मैकइंटायर ने जो कहा वो सच है, लेकिन अब वो वापस आ गए हैं और जब से वो वापस आए हैं कोई नहीं जानता कि ड्रू कौन हैं। रोमन रेंस ने इसके आगे जोड़ते हुए कहा कि कोई भी Raw को नहीं देखता, हर कोई उनकी वजह से SmackDown को ही देखता है। SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस को फिर लगा बहुत बड़ा झटकाहालांकि इस बीच जे उसो रिंग में दोनों सुपरस्टार्स बीच में आ गए और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया, जिसे बाद में ऑफिशियल भी कर दिया गया था। बैकस्टेज रोमन रेंस इससे बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उनका गुस्सा जे उसो के ऊपर निकला। रोमन रेंस ने जे उसो को कहा कि वो SmackDown को चलाते हैं और उनके फैसले वो लेंगे। SmackDown के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो के खिलाफ पूरी तरह से डोमिनेट किया। इस बीच रोमन रेंस भी मैच के बीच में बाहर आए और उन्होंने अपने भाई को कहा कि मैकइंटायर को सबक सिखाए। जे उसो कामयाब नहीं हुए और अंत में मैकइंटायर ने क्लेमोर किक देते हुए इस मैच को जीत लिया। अगले हफ्ते Raw में अगर ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनते हैं, तो निश्चित ही सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने लायक होगा। Messages SENT.#SmackDown @WWERomanReigns @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/4zAFF7Fp8h— WWE (@WWE) November 14, 2020