Roman Reigns: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा खास था और मेन इवेंट में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स का फेस-ऑफ देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने पहले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की बेइज्जती की और फिर क्लेमोर किक देते हुए उन्हें धराशाई भी किया।WWE@WWEWill this be the sight after #WWECastle?@DMcIntyreWWE #SmackDown1495281Will this be the sight after #WWECastle?@DMcIntyreWWE #SmackDown https://t.co/G5xLZ8xLbxWWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच क्या हुआ?इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था क SmackDown में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का फेस-ऑफ देखने को मिलेगा। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में एंट्री की और सभी से बात करते हुए कहा,"मैं हर हफ्ते नजर नहीं आ रहा हूं, लेकिन एक स्पष्ट करना चाहता हूं। अगर कोई कहता है कि उनके अलावा कोई और कंपनी का फेस है या मेन इवेंट है या वो कंपनी को अपने दम पर चला रहे हैं, तो वो झूठ बोल रहे हैं। मैं ही कंपनी का फेस, मेन इवेंट हूं और कंपनी को चला रहा हूं।"रोमन रेंस जिससे पहले आगे कुछ बोलते ड्रू मैकइंटायर का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। मैकइंटायर ने कहा,"रोमन रेंस टाइटल्स को सही से रिप्रेजेंट नहीं कर रहे हैं और वो चैंपियन बने रहना डिजर्व नहीं करते हैं। पॉल हेमन उनके लिए पॉलिटिकली काम करते हैं और द उसोज उनके लिए फिजिकली काम करते हैं। मुझे रोमन रेंस की आंखों में डर दिखता है। तुम खुद को God Mode कहते हो, लेकिन असलियत में एक आम इंसान ही हो।"इसके बाद मैकइंटायर ने कहा कि वो मूड में है और उन्हें अभी ही लड़ना चाहिए। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल शुरू हो गया और मैकइंटायर ने रेंस के ऊपर बेली टू बेली मूव लगाया। मैकइंटायर जब क्लेमोर किक देने गए तभी सैमी जेन ने आकर हेड ऑफ द टेबल को बचाया और खुद क्लेमोर किक का शिकार हो गए।WWE@WWEWhy wait for #WWECastle?@WWERomanReigns and @DMcIntyreWWE give us a preview on #SmackDown!1672358Why wait for #WWECastle?@WWERomanReigns and @DMcIntyreWWE give us a preview on #SmackDown! https://t.co/BYo6mKioD4रेंस ने फिर स्पीयर देने का प्रयास किया, लेकिन मैकइंटायर ने काउंटर करते हुए क्लेमोर किक से ट्राइबल चीफ को धराशाई कर दिया। इसके बाद उन्होंने दोनों टाइटल्स के साथ पोज किया और शो ऑफ-एयर चला गया। पूर्व आईसी चैंपियन सैमी जेन ने अपना बलिदान देते हुए रेंस को बचाने का जो बेहतरीन प्रयास किया वो भी पूरी तरह से बेकार गया।आपको बता दें कि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है। यह इवेंट 3 सितंबर को लाइव आने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेंस अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लेते हैं या मैकइंटायर इतिहास रचने में कामयाब होते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।