"इस तरह की मुलाकात की वजह से ही मैंने रेसलिंग करना जारी रखा है" - WWE दिग्गज ने SmackDown में नन्हें फैन के साथ मिलने के बाद दिया बड़ा बयान

WWE में ऐज की वापसी हो चुकी है
WWE में ऐज की वापसी हो चुकी है

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते ऐज की वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने रिंगसाइड पर एक नन्हें फैन से मुलाकात की थी। बता दें, यह उस नन्हें फैन का पहला WWE शो था। अब पूर्व कनैडियन फ्रीस्टाइल रेसलर किम्बर्ली फोर्ड ने अपने ट्विटर पर ऐज की उस फैन के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए दिग्गज को धन्यवाद दिया है।

किम्बर्ली फोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा-

"जेस के पहले WWE शो को यादगार बनाने के लिए ऐज आपका धन्यवाद। आपने जेस के 11वें जन्मदिन को खास बना दिया। जेस इस लेवल के इंटरैक्शन पर पहुंचने के लिए सालों से सोशल इंटरैंक्शंस और सेंसरी प्रोसेसिंग पर काम कर रहे हैं। आपका उनके साथ धैर्य से बात करने के लिए धन्यवाद।"
दिग्गज ऐज का ट्वीट
दिग्गज ऐज का ट्वीट

जल्द ही, ऐज ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-

"जेस ने अच्छा किया, खासकर अपने पूरे चेहरे पर बाल होने के बावजूद। इस तरह के मुलाकात की वजह से ही मैंने रेसलिंग करना जारी रखा है। यह इवेंट का सबसे बढ़िया पार्ट था। मैं काफी खुश हूं कि उनके जन्मदिन का हिस्सा बन पाया।"

यह चीज़ दर्शाती है कि ऐज असल जिंदगी में भी काफी अच्छे इंसान हैं। अब फैंस उस नन्हें फैन के साथ मुलाकात करने के लिए ऐज की सराहना कर रहे हैं

WWE SmackDown में अगले हफ्ते ऐज का होगा बहुत बड़ा मुकाबला

WWE SmackDown में अगले हफ्ते ऐज कंपनी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले हैं। ऐज की इस खास उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए उनके ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, ऐज SmackDown के अगले SmackDown में सिंगल्स मैच में शेमस से भिड़ने वाले हैं

यह पहला मौका है कि जब WWE में ऐज vs शेमस का सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी धमाकेदार मैच होने जा रहा है। देखा जाए तो शेमस WWE में ऐज के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ऐज इस मैच में शेमस को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now