Emma: WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बता दें, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ओपन चैलेंज दिया था। एमा (Emma) ने रोंडा राउजी के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब देकर 5 सालों बाद WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, एमा ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वो यह मैच नहीं जीत पाई थीं।WWE SmackDown में रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में एमा ने मचाया बवाल View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद एमा के पास इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोंडा राउजी को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने का शानदार मौका था। हालांकि, एमा के लिए रोंडा राउजी को हराना बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन इस मैच में उन्होंने रोंडा को काफी टक्कर दी थी। इस मैच के दौरान एमा ने जर्मन सुपलेक्स, एमा सैंडविच जैसे मूव्स का इस्तेमाल करके बवाल मचा दिया था।ऐसा लगा था कि एमा यह मैच जीत सकती हैं, हालांकि, इसके बाद रोंडा राउजी ने चीटिंग का सहारा लेते हुए एमा पर दबदबा बनाया था। बता दें, रोंडा राउजी ने एमा की आंखों पर हमला करने के बाद उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीत लिया था। चूंकि, एमा को इस मैच में चीटिंग के जरिए हार मिली थी इसलिए वो भविष्य में एक बार फिर रोंडा के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना चाहेंगी। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो एमा को WWE में वापसी के तुरंत बाद ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में मौका दिया गया और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि कंपनी के पास एमा के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। बता दें, WWE में पिछले रन के दौरान एमा को उतनी सफलता नहीं मिली थी और उन्हें साल 2017 में आखिरकार कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। उम्मीद है कि इस बार एमा को WWE में काफी सफलता मिलेगी और वो दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।