# चैंपियन होकर भी ख़राब रणनीतियों का शिकार हो रहे हैं फिन बैलर
WWE की यह रणनीति समझ से परे रही है कि आख़िर मिड-कार्ड डिवीज़न को अधिक तवज्जो क्यों नहीं दी जा रही है। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर भी कुछ इसी तरह के ख़राब प्लान्स का शिकार हो रहे हैं। इससे भी ख़राब बात यह रही है कि स्मैकडाउन रिंग में उन्होंने अपनी आख़िरी फाइट 14 मई को लड़ी थी। यानी दो महीने तक किसी चैंपियन सुपरस्टार का रिंग से बाहर रहना, इससे रेटिंग्स नहीं गिरेंगी तो और क्या होगा।
अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं नहीं है कि बैलर वाकई में चोटिल हैं या फिर WWE उन्हें पुश नहीं देना चाहती। WWE यूनिवर्स कई महीनों से केवल इंतज़ार ही करा रहा है कि आख़िर इस रेसलर को टॉप-कार्ड डिवीज़न में शामिल होने का मौका कब मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों कोफ़ी किंग्सटन से छिनने वाली है WWE चैंपियनशिप