रेसलमेनिया 35 का वह लम्हा जब कोफ़ी किंग्सटन 11 साल की कड़ी मेहनत के बाद WWE चैंपियन बने। वह मोमेंट ना केवल कोफ़ी के लिए यादगार रहा बल्कि फैंस भी इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे थे।
पिछले 3 महीने में वो डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड कर चुके हैं। 1 जुलाई के रॉ एपिसोड तक वो लगातार 21 मुकाबलों में जीत दर्ज करते आ रहे थे लेकिन पिछले सप्ताह रॉ में समोआ जो ने उनकी इस विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।
सच कहें तो जब तक 'जो' इस फ्यूड में शामिल नहीं हुए थे, ऐसा लग रहा था जैसे कोफ़ी अभी काफी लंबे समय तह चैंपियन बने रहने वाले हैं। लेकिन पिछले 2 सप्ताह से सभी चीजें मौजूदा WWE चैंपियन के विरुद्ध जाना शुरू हो गई हैं।
इसी कारण हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रखने वाले हैं, जो बताते हैं कि कोफ़ी किंग्सटन से जल्द ही WWE चैंपियनशिप छिनने वाली है।
# समोआ जो के करियर पर हार का पड़ेगा बुरा प्रभाव
साल 2017 के दौर को याद करें तो समोआ जो खुद को लगातार साबित करते रहे कि वो कम से कम एक वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल शॉट पाने के हकदार हैं। आख़िरकार '2017 ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच मिला।
समोआ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसका तोहफा उन्हें समरस्लैम में मिला, जब वो मेन इवेंट में हुए फैटल-4-वे चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे परंतु जीत वो यहाँ भी हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद कुछ समय तक एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में शामिल रहने के बाद भी WWE चैंपियनशिप उनसे दूर ही भागती रही।
यानी पिछले 2 साल में 2 अच्छी स्टोरीलाइन लेकिन इस टैलेंटेड रेसलर को अभी तक वर्ल्ड टाइटल अपने हाथ में लेने का गौरव हासिल नहीं हुआ है। यदि उन्हें कोफ़ी के खिलाफ भी हार मिलती है, तो इस ख़राब दौर से उनके लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं