5 बड़े कारण क्यों कोफ़ी किंग्सटन से छिनने वाली है WWE चैंपियनशिप

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

रेसलमेनिया 35 का वह लम्हा जब कोफ़ी किंग्सटन 11 साल की कड़ी मेहनत के बाद WWE चैंपियन बने। वह मोमेंट ना केवल कोफ़ी के लिए यादगार रहा बल्कि फैंस भी इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे थे।

पिछले 3 महीने में वो डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड कर चुके हैं। 1 जुलाई के रॉ एपिसोड तक वो लगातार 21 मुकाबलों में जीत दर्ज करते आ रहे थे लेकिन पिछले सप्ताह रॉ में समोआ जो ने उनकी इस विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।

सच कहें तो जब तक 'जो' इस फ्यूड में शामिल नहीं हुए थे, ऐसा लग रहा था जैसे कोफ़ी अभी काफी लंबे समय तह चैंपियन बने रहने वाले हैं। लेकिन पिछले 2 सप्ताह से सभी चीजें मौजूदा WWE चैंपियन के विरुद्ध जाना शुरू हो गई हैं।

इसी कारण हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रखने वाले हैं, जो बताते हैं कि कोफ़ी किंग्सटन से जल्द ही WWE चैंपियनशिप छिनने वाली है।

# समोआ जो के करियर पर हार का पड़ेगा बुरा प्रभाव

समोआ जो
समोआ जो

साल 2017 के दौर को याद करें तो समोआ जो खुद को लगातार साबित करते रहे कि वो कम से कम एक वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल शॉट पाने के हकदार हैं। आख़िरकार '2017 ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच मिला।

समोआ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसका तोहफा उन्हें समरस्लैम में मिला, जब वो मेन इवेंट में हुए फैटल-4-वे चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे परंतु जीत वो यहाँ भी हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद कुछ समय तक एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में शामिल रहने के बाद भी WWE चैंपियनशिप उनसे दूर ही भागती रही।

यानी पिछले 2 साल में 2 अच्छी स्टोरीलाइन लेकिन इस टैलेंटेड रेसलर को अभी तक वर्ल्ड टाइटल अपने हाथ में लेने का गौरव हासिल नहीं हुआ है। यदि उन्हें कोफ़ी के खिलाफ भी हार मिलती है, तो इस ख़राब दौर से उनके लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

# अन्य सुपरस्टार्स दूसरी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं

केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर
केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर

रेसलमेनिया 35 के बाद अगले पे-पर-व्यू में कोफ़ी किंग्सटन का सामना केविन ओवेंस(मनी इन द बैंक) और डॉल्फ जिगलर (सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स) से हुआ। सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में हुए मुकाबलों से ऐसा लगने लगा था जैसे WWE वापसी के बाद डॉल्फ जिगलर को बड़ा पुश देना चाहती है लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और ही था।

मगर इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए 'द शो-ऑफ' ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कोफ़ी के लिए WWE के पास लंबे प्लान्स मौजूद हैं। कम से कम ओवेंस और जिगलर की फ्यूड ख़त्म होने तक तो कोफ़ी ही वर्ल्ड चैंपियन बने रहने वाले हैं।

ओवेंस को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बेबीफेस टर्न ले सकते हैं, शायद इसी कारण उन्हें हील जिगलर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया है। मतलब साफ है कि समोआ जो ही फिलहाल कोफ़ी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं

# कोफ़ी किंग्सटन की विनिंग स्ट्रीक का अंत हो चुका है

समोआ जो ने लगाई कोफ़ी किंग्सटन को कोकिना क्लच
समोआ जो ने लगाई कोफ़ी किंग्सटन को कोकिना क्लच

रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन पर मिली जीत से लेकर 25 जून के स्मैकडाउन एपिसोड तक कोफ़ी लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज कर चुके थे। आख़िरकार 1 जुलाई की रॉ में इस स्ट्रीक का समोआ जो ने अंत किया।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि पिछले 3 महीनों से कोफ़ी को एक ऐसे चैंपियन के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा था, जो अपने सामने आने वाली समस्याओं पर काबू पाने में सक्षम हो और WWE इस रणनीति में सफल भी रही।

साथ ही साथ उनके चैंपियनशिप सफर का एक कड़वा सच यह भी रहा है कि डॉल्फ जिगलर के साथ फ्यूड के बाद मौजूदा चैंपियन का किरदार कुछ हद तक कमजोर पड़ा है। इसी का फायदा समोआ जो ने 1 जुलाई की रॉ में उठाया और उनकी विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।

यह भी पढ़ें: 5 कारण जिनकी वजह से जल्द WWE छोड़ सकते हैं रोमन रेंस

# समोआ जो द्वारा रॉ में आने की असली वजह

समोआ जो vs कोफ़ी किंग्सटन
समोआ जो vs कोफ़ी किंग्सटन

बीते कुछ समय से WWE फैंस एलेक्सा ब्लिस को स्मैकडाउन में भेजने की रणनीति पर सवाल उठाने में लगे हैं। ब्लू ब्रांड में भेजने तक तो ठीक था मगर फैंस को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी कि एक रॉ सुपरस्टार स्मैकडाउन चैंपियन बेली को टाइटल के लिए चैलेंज कर रही है।

अब यही चीज रॉ सुपरस्टार समोआ जो के साथ हो रही है, यह वाइल्ड कार्ड रूल का ही नतीजा है कि दो रॉ सुपरस्टार्स स्मैकडाउन चैंपियंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर रहे हैं। एलेक्सा और समोआ की स्टोरीलाइंस में सबसे बड़ा अंतर है कि ब्लिस अपनी साथी निकी क्रॉस को भी पुश दिलाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं समोआ का एकमात्र लक्ष्य केवल चैंपियन बनने का है। और यही चीज कोफ़ी से WWE चैंपियनशिप को दूर ले जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें तुरंत बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए

# ब्रॉक लैसनर किसी भी चैंपियन पर कैश-इन कर सकते हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

मनी इन द बैंक लैडर मैच में जब ब्रॉक लैसनर ने सैमी जेन की जगह एंट्री ली, तो पूरा WWE यूनिवर्स एक बार के लिए हैरान रह गया था। एक ऐसा रेसलर जो ऑफ़िशियल तौर पर मैच का हिस्सा ही नहीं था, उसे जीत भला कैसे मिल सकती थी।

पिछले कुछ सालों से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विजेता को केवल उसी चैंपियन को चैलेंज करने की अनुमति रही है। इस नियम के अनुसार लैसनर केवल सैथ रॉलिंस पर ही कैश-इन कर सकते हैं लेकिन द बीस्ट पिछले कुछ महीने से अपने कैश-इन को कुछ इस तरह टीज़ कर रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है मानो वो किसी भी चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

यदि WWE ने वाकई में नियमों में बदलाव किए हैं तो जितना ख़तरा रॉलिंस को होगा उतना ही कोफ़ी को भी होना तय है।

यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now