5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें तुरंत बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए
पिछले कुछ समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) को AEW द्वारा एक कड़ा कंपटीशन फेस करना पड़ रहा था और अब विंस मैकमैहन ने इसी ख़तरे को भांपते हुए WWE में कई बड़े बदलाव किए हैं। वाइल्डकार्ड रूल से लेकर 24/7 टाइटल तक और इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह रहा है कि मिस्टर मैकमैहन ने रॉ और स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद क्रमशः पॉल हेमन और एरिक बिशफ को सौंप दिया है।
पॉल और बिशफ को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपने के फैसले को पूरे रैसलिंग वर्ल्ड से सराहना भी मिली है। दूसरी ओर FOX के साथ डील को ध्यान में रखते हुए विंस को यह भी समझना होगा कि अब व्यूअरशिप नए रैसलर्स के डेब्यू से बिलकुल नहीं बढ़ेगी, अब फायदा केवल मौजूदा रोस्टर में शामिल अनुभवी सुपरस्टार्स को पुश देने से हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ हील सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें पुश तो मिलना ही चाहिए और साथ ही साथ बेबीफेस टर्न भी।
# सिजेरो
एक समय हुआ करता था जब सिजेरो WWE के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे थे। गजब की ताकत और मूव्स के कारण फैंस भी इस स्विस स्टार को पसंद कर रहे थे लेकिन माइक स्किल्स कमजोर होने के कारण उनका पुश रोक दिया गया।
सिजेरो कुछ समय के लिए पॉल हेमन गाए भी रहे लेकिन फैंस को यह जोड़ी पसंद नहीं आ रही थी इसलिए सिजेरो को लेकर WWE का यह प्लान फ्लॉप साबित हुआ। इसका नतीजा यह निकला कि उन्हें शेमस का टैग टीम पार्टनर बना दिया गया जो आगे चल कर टैग टीम चैंपियन भी बने।
खैर अब लंबे समय के बाद शेमस और सिजेरो अलग हुए हैं और बेहतर होगा कि WWE अब उन्हें सिंगल्स पुश दे। क्योंकि ये दोनों ही वन-ऑन-वन मैचों में अधिक सफलता प्राप्त कर सकते थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं