WWE ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए एलान किया था कि WWE की पुरानी टीम एवोल्यूशन स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में वापसी करेगी। इसका मतलब है कि फैंस एक बार फिर से रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और बतिस्ता की जोड़ी को एक साथ रिंग मे देख सकेंगे।2014 के बाद पहला मौका होगा जब टीम एवोल्यूशन एक साथ दोबारा WWE में नजर आएंगे। साथ ही यह पहला मौका होगा जब एवोल्यूशन की टीम स्मैकडाउन लाइव में नजर आएगी। रैंडी ऑर्टन इस टीम में शामिल एक मात्र सुपरस्टार्स है जो वर्तमान में स्मैकडाउन का हिस्सा है।EVOLUTION REUNITES! @TripleH, @DaveBautista, @RandyOrton & @RicFlairNatrBoy will reunite at #SD1000 on Tuesday, Oct. 16! pic.twitter.com/L4YWKwrNuM— WWE (@WWE) September 28, 2018रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, बतिस्ता और रिक फ्लेयर की टीम एवोल्यूशन ने साल 2003 से लेकर 2005 तक WWE रॉ में राज किया था। ये टीम रूथलेस एग्रेशन एरा की सबसे बड़ी और फेमस टीमों में से एक रही। अपने कार्यकाल के दौरान इन चारों सुपरस्टार्स ने रॉ के सभी टाइटलों पर कब्जा किया। ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती, रैंडी ऑर्टन ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और बतिस्ता-रिक फ्लेयर की जोड़ी ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। आज भी फैंस इन्हें दिलों जान से पसंद करते है।स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में फैंस की ख्वाहिश इन्हें साथ देखने की पूरी हो जाएगी। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इससे पहले रैंडी ऑर्टन ने एवोल्यूशन के रीयूनियन को लेकर बयान भी ट्वीटर पर दे दिया है।The most dominant faction created created by @WWE returns in full for a historic night. https://t.co/yYjRopWQcE— Randy Orton (@RandyOrton) September 29, 2018रैंडी ऑर्टन भी इस एतिहासिक रात के लिए तैयार हो गए है। साथ ही बतिस्ता, ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर भी तैयार है। बतिस्ता की वापसी को देखकर फैंस काफी उत्साहित होंगे। इसके बाद शायद ये भी हो सकता है कि वो wwe में वापसी कर लें। और अगर ऐसा होता है तो फैंस को काफी मजा आगे आने वाला है। फैंस अब इन चारों को दोबारा रिंग में देखने के लिए बेताब है।