SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट से एपिसोड को अच्छा बनाया। WWE ने TLC पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन को हाइप किया और इसके चलते फैंस को पीपीवी के लिए काफी रूचि होगी। पिछले कुछ समय से WWE बेहतर काम कर रहा था और ये चीज़ जारी रही।SmackDown की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई। केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के बारे कई बातें कही लेकिन बाद में द बिग डॉग ने जे उसो के साथ मिलकर अपना बदला लिया। इसके अलावा स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपने टाइटल को डिफेंड किया। विमेंस सुपरस्टार्स भी एक्शन में नजर आयी। साथी ही ओटिस और नाकामुरा ने भी मैच लड़ा। इसके अलावा सैमी जेन के अवार्ड्स का आयोजन भी हुआ।इसके अलावा बियांका ब्लेयर और बेली का मुकाबला देखने को मिला। मेन इवेंट सैगमेंट में रोमन रेंस और जे उसो ने केविन ओवेंस पर एक बार फिर जबरदस्त हमला किया और उनपर सारे हथियार पटक दिए। खैर, ओवेंस फिर खड़े हुए। SmackDown के इस एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अच्छी थी। मुख्य रूप से रोमन रेंस की तारीफ हुई। खैर, आइए SmackDown के ट्विटर रिएक्शन पर नजर डालते हैं। WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:What an ending to #SmackDown 🔥 https://t.co/kSZXzCZx4a— Randy (@Randy10006201) December 19, 2020(SmackDown का क्या शानदार अंत था।)#SmackDown is The A show because of the Tribal Chief @WWERomanReigns The Best of the best.😎 pic.twitter.com/LO8DxnAw6Z— Anjali👑RomanEmpire👑 (@AnjaliReignsB2R) December 19, 2020(ट्राइबल चीफ की वजह से SmackDown ए शो है। रोमन रेंस सबसे बेस्ट है।)I love my angry @WWERomanReigns ❤#RomanReigns #TribalChief #SmackDown pic.twitter.com/8OCn2yd12E— sherlene❤😘 (@wittsherl22230) December 19, 2020(मुझे गुस्से वाले रोमन रेंस पसंद है।)Carmella is able to thrive in so many situations. Easy to see why #WWE gives her the ball. #SmackDown— Scott Fishman (@smFISHMAN) December 19, 2020(कार्मेला काफी सारी परिस्थिति में बढ़िया काम कर पाती हैं। ये देखना आसान है कि WWE उन्हें मौका देता है।)Every week #SmackDown is so much better than raw— The acolyte of silence (@Silenticity) December 19, 2020(SmackDown हर हफ्ते Raw से बेहतर रहती हैं।)This is the best work Roman has done since he joined WWE. I’m sure most people will agree. #Smackdown— R✨-fan account. (@WorldOfRollins) December 19, 2020(रोमन रेंस ने WWE में आने के बाद अब सबसे अच्छा काम किया है। मुझे यकीन है कि ज्यादा लोग इसपर सहमति देंगे।)I have to admit everything on this show has been interesting and entertaining.#TalkingSmack#SmackDown— THE TRIBAL CHIEF of the IWC & Fantasy Football 9-4 (@PhenominalP3) December 19, 2020(मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि ये शो रोचक और मनोरंजक रहा है।)The #SamiAwards were 🔥 🔥 🔥 🔥 🔥 #SmackDown— Jobber Knocker Wrestling Podcast ⚪️ (@JobberkNocker) December 19, 2020(सैमी अवॉर्ड्स शानदार थे।)I thought that was a good episode of #SmackDown overall!! https://t.co/9hPicbbeRQ— SMARK™ (@Smark4Wrasslin) December 19, 2020(मैं मानता हूँ कि SmackDown का एपिसोड पूरी तरह बढ़िया था।)ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन का किया बहुत ही बुरा हाल, 129 किलो का रेसलर बना 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर'