स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। हर कोई इसके लिए उत्साहित था और उन्हें काफी बढ़िया काम किया है। WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के पहले SmackDown को काफी बेहतर बनाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ शॉक्स और सरप्राइज भी देखने को मिले।ऐज और रोमन रेंस के बीच बड़ा मैच टीज़ हुआ। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी। साथ ही सैथ रॉलिंस का खास सैगमेंट देखने को मिला। अपोलो क्रूज का काफी समय बाद हील टर्न देखने को मिला। अंत में टैग टीम मैच आयोजन किया गया था जहां डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस और सिजेरो को जीत मिली।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 19 फरवरी 2021बाद में ऐज ने जे उसो पर स्पीयर लगाया वहीं रोमन रेंस ने दिग्गज पर स्पीयर लगाकर सबको चौंका दिया। देखा जाए तो पूरा एपिसोड की काफी शानदार था। इसके बावजूद अपोलो क्रूज के हील टर्न और रोमन-ऐज की दुश्मनी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली। खैर, हम SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालने वाले हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Great ending 😻 now I can't wait for their Match 🔥 #SmackDown https://t.co/b8tH2eLI3F— 𝓐𝓪𝓼𝓱𝓲 😴 (@Ambreigns13) February 20, 2021(शानदार अंत! अब मैं उनके मैच के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)Great ending to #SmackDown tonight! Best one in a long while!— dylan fulk (@DylanFulk) February 20, 2021(SmackDown का काफी अच्छा अंत हुआ! लंबे समय बाद सबसे बेहतर!)A really great victory tonight by Daniel Bryan #SmackDown— Phillip Campbell (@HBKStingFan24) February 20, 2021(डेनियल ब्रायन के लिए ये एक बढ़िया जीत रही।)We’re seeing a totally different, brand new Apollo Crews. Thought I would never see it. Don’t know if I want it. #SmackDown— Billy Horton (@BHortonWWE) February 20, 2021(हम एक अलग ही तरह के अपोलो क्रूज को देख रहे हैं। सोचा था कि मैं ये कभी देखूंगा। खैर, मुझे नहीं पता था कि मैं ये चाहता हूँ।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानEdge doesn’t have an answer. @WWERomanReigns will beat the answer out of HIM. #SmackDown https://t.co/DpA9AdIMlK— Jordan Turner (@JTTakeover) February 20, 2021(ऐज के पास कोई जवाब नहीं है। रोमन रेंस उनसे फिर भी जवाब लेकर रहेंगे।)It’s gotta be Roman and Edge at Mania, right? My heart wanted Edge vs Drew at first but now I’m liking the idea of him against Roman even more as weeks pass. #Smackdown— Nicole (@neckamura) February 20, 2021(रोमन रेंस vs ऐज मेनिया में होगा? मेरा दिल चाहता था कि ऐज और ड्रू का मैच हो लेकिन अब मुझे रोमन के साथ उन्हें अगले कुछ हफ्ते देखने का विचार पसंद आया।)WHAT A WILD FINISH TO THE FINAL #SMACKDOWN BEFORE ELIMINATION CHAMBER!— imran Parray (@Immu72) February 20, 2021(Elimination Chamber के पहले SmackDown का शानदार अंत देखने को मिला है।)Reginald is one of my favourite things about #SmackDown pic.twitter.com/OFt3fL7vap— Phil - ItsPhilRealToMe 🇬🇧 (@ItsPhilRealToMe) February 20, 2021(SmackDown में मुझे रेजिनल्ड काफी पसंद आए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।