SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा। WWE ने शो की शुरुआत रोमन रेंस से की और यहां पर जे उसो भी नजर आए। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी अभी तक खत्म नहीं हुई है। रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल के लिए जे उसो को टाइटल मैच दिया और उसो ने चुनौती को स्वीकार लिया। इसके साथ ही जे उसो को SmackDown के इसी एपिसोड में दिग्गज एजे स्टाइल्स पर एक चौंकाने वाली जीत मिली। ओटिस ने एक छोटे मैच में जॉन मॉरिसन को बड़ी आसानी से हराया। अगले हफ्ते वो अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए कोर्ट में उतरने वाले हैं। शेमस और शॉर्टी जी का भी WWE ने मैच दिखाया। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 2 अक्टूबर 2020 एलेक्सा ब्लिस से केविन ओवेंस ने सवाल पूछे और यहां से शॉकिंग चीज़ देखने को मिली। द फीन्ड ने एंट्री की और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर हमला किया। अब एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड साथ आ चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स SmackDown के एपिसोड को भविष्य में और रोचक बनाएंगे। मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार सामने आयीं। दरअसल, वो कार्मेला थीं और उन्होंने महीनों बाद टेलीविजन पर अपना रिटर्न किया। आने वाले समय में वो रिंग में भी नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही जैफ हार्डी और सैमी जेन का शानदार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। खैर, आइए जानते हैं ट्विटर पर SmackDown के एपिसोड को फैंस का किस तरह का रिस्पांस मिला। WWE SmackDown को किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं:The tribal Chief Carrying WWE on his back #SmackDown https://t.co/pLM46EBTkq— SLICK 007 (@darrenblake2099) October 3, 2020(ट्राइबल चीफ WWE को अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं।)Tonight's crowd on #SmackDown was the best one since the Thunderdome started.— Shane Stlaurent (@ShaneStlaurent1) October 3, 2020(इस हफ्ते SmackDown का क्राउड थंडरडोम शुरू होने के बाद से सबसे अच्छा था।)Damn this is a true family fight #SmackDown https://t.co/L2omjksWyR— wrestlefer333🇲🇽 FUCK trump (@wrestlefer34296) October 3, 2020(ये परिवार की असली लड़ाई है।)No one is better than @AlexaBliss_WWE right now her and @WWEBrayWyatt are the best things going in WWE today #SmackDown— Shawn Ambrose (@CharmCityOs9482) October 3, 2020(कोई भी इस समय एलेक्सा ब्लिस से बेहतर नहीं है। वो और ब्रे वायट इस समय WWE में सबसे अच्छी चीज़ है।)Man Roman was so good tonight #SmackDown— Peter Rosenberg (@Rosenbergradio) October 3, 2020(रोमन आज बढ़िया नजर आ रहे थे।)Heel Roman Reigns man, so good....WWE should’ve done this years ago. #SmackDown— Kasper (@KasperShow) October 3, 2020(हील रोमन रेंस काफी बढ़िया है.... WWE को ये सालों पहले कर लेना चाहिए था।)@HeymanHustle YOU'RE DOING GREAT SWEETIE #SmackDown— ᴄʜʀɪsᴛᴄᴏɴᴛʀᴏʟ (@benkei_goddess) October 3, 2020(पॉल हेमन तुम बढ़िया काम कर रहे हो।)Alexa always does great character work, but that KO Show segment was something else. Great work #SmackDown— Wrestling Live Tweets (@WrestlingLiveT2) October 3, 2020(एलेक्सा ब्लिस हमेशा ही कैरेक्टर को अच्छे से निभाती हैं लेकिन केओ शो कुछ अलग ही रहा। शानदार काम किया गया।)Alexa Bliss and the Fiend storyline is amazing, and Fantastic! @AlexaBliss_WWE #SmackDown— twothirty7.me (@twothirty7) October 3, 2020(एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड की स्टोरीलाइन रोचक और शानदार है।)I never saw it coming.#SmackDown #WWE #Carmella https://t.co/BUH7iCHqri— Luke Dias (@TheLukeDias) October 3, 2020(मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था।)Alexa and The Fiend as a team is pretty 🔥 #Smackdown— 𝘼𝙥𝙧𝙞𝙡. 🎃🍂 (@x0AprilMoore) October 3, 2020(एलेक्सा और द फीन्ड बतौर टीम शानदार है।)Not often do you hear a promo and it's just perfect in every way. Tonight @AlexaBliss_WWE nailed it.@WWE @FightOwensFight @WWEBrayWyatt #SmackDown— Andrew (@elite0356) October 3, 2020(आप ज्यादातर इस तरह के प्रोमो नहीं सुनते होंगे, ये हर तरीके से परफेक्ट था। आज एलेक्सा ब्लिस ने शानदार काम किया।).@SamiZayn and @JEFFHARDYBRAND have a really good in-ring cadence. It is so fun to watch them together. #SmackDown— uɐ🍳W (@marsmeg) October 3, 2020(सैमी जेन और जैफ हार्डी का रिंग में तालमेल काफी ज्यादा बढ़िया है। उन्हें साथ देखकर काफी ज्यादा मजा आया।)#SmackDown is so lucky to have the #TribalChief https://t.co/np40q1Y6hE— Tribal Krendel Chief (@Krendelrus) October 3, 2020(SmackDown खुशनसीब है कि उनके पास ट्राइबल चीफ है।)