SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने की थी वहीं अंत में भी रोमन रेंस का शॉकिंग सैगमेंट देखने को मिला। दिग्गज WWE स्टार और रेसलमेनिया मेन इवेंटर की चौंकाने वाली हार हुई। इसके साथ ही साशा बैंक्स और बेली के बीच बातों में युद्ध छिड़ा। जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने शानदार काम किया। इसके साथ ही सर्वाइवर सीरीज के लिए कुछ मैचों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गयी। इसके अलावा टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर्स देखने को मिले। मिस्टीरियो परिवार और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन में एक शॉकिंग एंगल देखने को मिला। SmackDown का एपिसोड अच्छे मुकाबलों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। इसके बावजूद फैंस के बीच रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। हर कोई उन सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहा है। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया पर नजर डालते हैं। WWE SmackDown को लेकर प्रतिक्रियाएं:Jey Uso has beaten AJ styles and Daniel Bryan. He is no longer just A GUY. #SmackDown— Jobber Knocker Wrestling Podcast ⚪️ (@JobberkNocker) October 31, 2020(जे उसो अब एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन को हरा चुके हैं। वो अब साधारण व्यक्ति नहीं रहे।)This whole storyline is 🔥🔥🔥Thank you Sir @WWERomanReigns for everything you do.🙏#SmackDown is The A show, Because of The #RomanReigns .❤️You're the best of the Best.😍🔥❤️ pic.twitter.com/Da9f3vLcaf— Anjali👑RomanEmpire👑 (@AnjaliReignsB2R) October 31, 2020(ये पूरी स्टोरीलाइन जबरदस्त है। रोमन रेंस को हर चीज़ के लिए धन्यवाद। SmackDown सिर्फ रोमन रेंस की वजह से A शो है। आप सबसे अच्छे हैं।)Another stellar episode of #SmackDown. Everything #RomanReigns does right now is gold, and between #BiancaBelair, #SashaBanks, and that last sequence with #JeyUso, the show keeps producing hits https://t.co/qbhwTMay6E— KnightofOA (@MattAguilarCB) October 31, 2020(एक और शानदार SmackDown का एपिसोड देखने को मिला। रोमन रेंस से जुडी हर चीज़ इस समय सही है और साशा बैंक्स, बियांका ब्लेयर भी शानदार काम कर रही हैं और जे उसो के लिए शर्त। ये शो बढ़िया बनते जा रहा है।)Man this Jey Uso and Roman story line is the best thing going on in wwe with the amount of emotion and good story telling from both of them this is elevating both even more so Jey into superstar status #SmackDown— EST 1991 ™️💋 (@oohEmGeeiTsRyan) October 31, 2020(जे उसो और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन इस समय WWE में सबसे अच्छी है क्योंकि इसमें दोनों के ओर से इमोशन और अच्छी स्टोरी टेलिंग है। ये जे उसो को सुपरस्टार के रूप में उभरने में ज्यादा मदद कर रही हैं।)WWE #SmackDown was good tonight— Brock Marsh (@Brock316) October 31, 2020(SmackDown का एपिसोड आज बढ़िया रहा।)It’s a crime that Vince McMahon hid this Roman Reigns for so damn long. Just tremendous stuff from him tonight on #SmackDown.— Zack Heydorn (@zheydorntorch) October 31, 2020(विंस मैकमैहन ने इस रोमन रेंस को लंबे समय तक छुपाकर गुनाह किया है। SmackDown में उनसे शानदार चीज़ें देखने को मिली।)Man, Jey Uso is getting better and better. After an incredible fued with Reigns, we could see The Bloodline stable (Roman, Jey, and Jimmy).#SmackDown https://t.co/4l8Zg7eRz0— Jamar Lewis (@JMar_lewis) October 31, 2020(जे उसो बेहतर होते जा रहे हैं। रोमन रेंस के साथ शानदार दुश्मनी के बाद अब ब्लडलाइन स्टेबल की वापसी हो सकती हैं।)Roman's heel run is so good #SmackDown— Jeff the Demonic Gay (@icj3k) October 31, 2020(रोमन रेंस का हील रन काफी शानदार है।) ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाई