SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। शो की शुरुआत सही तरीके से हुई थी। इसके साथ ही सर्वाइवर सीरीज के लिए कई सारे क्वालीफायर्स मैच देखने को मिले थे। खैर. आइए SmackDown के एपिसोड पर नजर डालते हैं।
- SmackDown का शुरुआती सैगमेंट
रोमन रेंस और पॉल हेमन ने रिंग में एंट्री की और इतनी देर में जे उसो भी वहां आए। हेमन ने माइक लिया और प्रोमो कट करने की कोशिश की। जे उसो ने इस दौरान उनसे माइक ले लिया। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस ने उन्हें नहीं हराया है। रोमन ने इसके बाद कहा कि उसो बहाने नहीं बना सकते क्योंकि उन्होंने आई क्विट कह दिया था। यूनिवर्सल चैंपियन ने जे उसो को कसम खाने के लिए कहा और उन्हें साथ आने के ऑफर को स्वीकारने के लिए कहा। जे ने इससे इनकार किया और कहा कि वो रोमन के साथ नहीं आए सकते क्योंकि अब जे उनकी रिस्पेक्ट नहीं करते। सैगमेंट काफी भावुक होते जा रहा था। रोमन ने इसके बाद बताया कि वो सारी शर्त असली थी और समोअन दिग्गज इस वजह से पीपीवी में नजर आए थे। जे ने बताया कि वो रेंस को हेट करते हैं लेकिन इसके बावजूद चैंपियन ने अपने भाई को SmackDown के अंत तक समय दिया।
- SmackDown में केविन ओवेंस vs डॉल्फ ज़िगलर (सर्वाइवर सीरीज में SmackDown टीम का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफायर्स)
मैच जबरदस्त रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने हमेशा की तरह शानदार रेसलिंग मैच दिया। कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। उन्होंने शो के शुरुआती मैच को काफी अच्छा बनाया। अंत में केविन ओवेंस का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने स्टनर की मदद से जीत दर्ज की।
नतीजा: केविन ओवेंस को जीत मिली
SmackDown में बैकस्टेज नटालिया, बिली के और बियांका ब्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला। एडम पियर्स ने तीनों के बीच मैच बुक क्या। विजेता को SmackDown की सर्वाइवर सीरीज टीम में जगह मिलती। इसके अलावा लार्स सुलिवन का बैकस्टेज इंटरव्यू दिखाया गया।
बैकस्टेज अलाया और मर्फी साथ नजर आए। मर्फी ने मिस्टीरियो परिवार से माफी मांगने के बारे में बात की।
- SmackDown में बियांका ब्लेयर vs बिली के vs नटालिया (सर्वाइवर सीरीज में विमेंस SmackDown टीम का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफायर्स)
मैच काफी छोटा रहा और तीनों स्टार्स ने मैच को अच्छा बनाने की कोशिश की। बिली के ने प्रभावित किया लेकिन मैच में वो जीत नहीं पायी। दरअसल, नटालिया ने बिली के को अपने सबमिशन में फंसाया था लेकिन ब्लेयर ने उन्हें रिंग के बाहर किया। इसके बाद बिली के पर KOD लगाकर जीत दर्ज की।
नतीजा: बियांका ब्लेयर को जीत मिली
कार्मेला का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते वो SmackDown में आएगी।
- SmackDown में मर्फी का सैगमेंट
मर्फी और अलाया का सैगमेंट देखने को मिला। मर्फी ने रे और डॉमिनिक को बुलाया और कहा कि वो दोनों से माफी मांगेंगे। इसके बजाय सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। उन्होंने मर्फी को अपने साथ एक बार फिर जोड़ने की कोशिश की। इतनी देर में डॉमिनिक ने आकर रॉलिंस पर हमला किया और मर्फी ने डॉमिनिक को हटाकर खुद रॉलिंस पर हमला किया। बाद में मर्फी और डॉमिनिक की फाइट हुई और रे मिस्टीरियो ने आकर मर्फी पर हमला किया। वो 619 लगाने वाले थे लेकिन अलाया ने उन्हें रोका। बाद में रे और डॉमिनिक ने अलाया को साथ चलने के लिए कहा लेकिन वो मर्फी के साथ रही। रे ने अंतिम बार अपनी बेटी को साथ आने के लिए कहा लेकिन अलाया ने मर्फी को किस किया और इसके बाद सैगमेंट का अंत हुआ।
SmackDown में बैकस्टेज डेनियल ब्रायन ने जे उसो के साथ अपने मैच के बारे में बात की
- SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा
मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई। दोनों टैग टीम ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद काफी अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सिजेरो और नाकामुरा को जीत नहीं मिली। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने फ्रॉम द हेवन्स की मदद से मैच को जीता।
नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत मिली
सैमी जेन का बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने बॉबी लैश्ले को चेतावनी दी।
- SmackDown में साशा बैंक्स का सैगमेंट
साशा बैंक्स ने प्रोमो कट किया और अपनी जीत के बारे में बात की। उन्होंने बेली को नीचा दिखाया और खुद को टॉप पर बताया। साथ ही उन्होंने असुका पर भी निशाने साधे। बेली ने एंट्री की और बताया कि वो 400 दिनों से ज्यादा समय तक चैंपियन रही थीं। इसके बाद बेली ने अगले हफ्ते साशा बैंक्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। साशा ने इसे स्वीकारा।
- SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो (सर्वाइवर सीरीज में SmackDown टीम का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफायर्स)
मैच की शुरुआत ही जबरदस्त तरीके से हुई। जे उसो काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया। ब्रायन ने वापसी की लेकिन एक बार फिर जे का पलड़ा भारी रहा। रोमन रेंस ने इतनी देर में एंट्री की लेकिन मैच जारी रहा। उसो ने काफी प्रभावित किया और अंत में जाकर सुपरकिक और स्प्लैश की मदद से उन्हें जीत मिली।
नतीजा: जे उसो को जीत मिली
रोमन रेंस ने रिंग में एंट्री की। जे उसो ने पहले ही बोल दिया कि वो रोमन के साथ है और उन्होंने रेंस को ट्राइबल चीफ मान लिया। उन्होंने डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया। इसके बाद भी रोमन ने उसो को ऑर्डर दिया कि वो डेनियल ब्रायन पर हमला करें। इसके बाद फिर जे उसो ने ब्रायन पर बुरी तरह हमला किया। उन्होंने यहां डेनियल ब्रायन को एनाउंसर टेबल पर पटकने की बाद स्प्लैश भी लगाया। जे ने हमला जारी रखा वहीं रोमन चले गए।
इस तरह से SmackDown का अंत देखने को मिला।