स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। फैंस को इस शो से काफी उम्मीदें थी और WWE ने अच्छा काम किया। कुछ चीज़ों के अलावा लगभग पूरा ब्लू ब्रांड का एपिसोड ही रोचक रहा था। खैर, लोगों के बीच SmackDown का ये एपिसोड काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा है। SmackDown में रोमन रेंस, ऐज और केविन ओवेंस के सैगमेंट को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिलती-जुलती रही। कुछ ऐसा ही कार्मेला, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के सैगमेंट के लिए कहा जा सकता है। इसके अलावा सभी चीज़ें रोचक थी। डेनियल ब्रायन और सिजेरो ने एक जबरदस्त मैच दिया। साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच भी काफी रोचक साबित हुआ। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, 121 किलो के सुपरस्टार ने किया रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक कई लोग SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर भड़के हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने WWE के कुछ बुकिंग निर्णयों की निंदा की। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं। WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Inserting Carmela into Sasha and Bianca segment was bad enough but ruining a segment that people have been waiting over a year to see between edge and Roman is BS #SmackDown— rhiannon (@romansyear2020) February 6, 2021(साशा बैंक्स का साशा और बियांका के सैगमेंट में आना खराब था लेकिन ऐज और रोमन रेंस के सैगमेंट का सालों से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये सबसे ज्यादा खराब रहा।)Bad ending #SmackDown— 🥶 (@iSmiteTheIce) February 6, 2021(SmackDown का अंत खराब था।)#SmackDown ugh. No match confirmations and not one mention of elimination chamber. A bad week for wwe tv— M (@MarkRedbeliever) February 6, 2021(SmackDown में कोई मैच तय नहीं हुआ और न एलिमिनेशन चैंबर का जिक्र हुआ। WWE टीवी के लिए एक खराब हफ्ता।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 5 फरवरी 2021That song was pretty bad.#SmackDown— AK 2K21 (@austin_kinkel) February 6, 2021(वो गाना काफी बकवास था।)That was the worst commentary in the history of #SmackDown . Someone should have cut the Street Profits microphones.— Jeremy Kasperson (@jeremykasperson) February 6, 2021(ये SmackDown के इतिहास की सबसे खराब कमेंट्री थी। किसी ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के माइक्रोफोन बन कर देने चाहिए थे।)What a wasteful segment to end the show. A feud continues that should be over. #SmackDown— Jobber Knocker Wrestling Podcast ⚪️ (@JobberkNocker) February 6, 2021(शो का अंत करने के लिए एक खराब सैगमेंट। एक दुश्मनी जारी रही, जो खत्म हो चाहिए थी।) WHERE IS MURPHY AND ALEISTER?! #smackdown— Justin (@heeltactics_) February 6, 2021(मर्फी और एलिस्टर कहाँ है?)Can SomeOne tell to @bruceprichard that Roman Reigns and Sasha Defeated Three times to Kevin Owens and Carmella #SmackDown— Miguel Edu Navarrete 28 (@BlueMambaNava28) February 6, 2021(कोई ब्रूस प्रिचर्ड को बताएगा कि रोमन रेंस और साशा बैंक्स ने केविन ओवेंस और कार्मेला को तीन बार हरा दिया है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।