SmackDown का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने शो की शुरुआत ही जबरदस्त SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से ही की थी। बेली और साशा बैंक्स ने हमेशा की तरह प्रभावित किया। इसके अलावा कार्मेला का रिटर्न देखने को मिला।इसके अलावा रोमन रेंस और जे उसो साथ नजर आए। रे मिस्टीरियो और किंग कॉर्बिन का मैच भी आयोजित किया गया था जहां हील स्टार को जीत मिली। इसके अलावा मर्फी की मदद से सैथ रॉलिंस को ओटिस पर जीत मिली। साथ ही कुछ बैकस्टेज सैग्मेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा जे उसो और केविन ओवेंस का मेन इवेंट में मैच आयोजित किया गया था। मुकाबले में जे उसो को जीत मिली।SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा था। साथी ही हर फैन की शो को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं थी। इसलिए हम ब्लू ब्रांड के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर प्रतिक्रिया:I like Ruby Riot's haircut #SmackDown— Richie (@richie_is_here) November 7, 2020(मुझे रूबी रायट का हेयरकट पसंद आया।)Jey has officially fallen in line with the chief #SmackDown— Philippians 1:6 (@FOrDsLaDyWWEFan) November 7, 2020(जे उसो अब आधिकारिक रूप से द चीफ के साथ आ गए हैं।)#SmackDown was great Sasha retain and we got more of the Roman and Jey family storyline I love it 👏🏿 pic.twitter.com/YN4L7H3pdy— Tawanna 🍂tribal chief reigns 🌺🌴 (@RElGNSSECTION) November 7, 2020(SmackDown का एपिसोड शानदार रहा और हमें रोमन रेंस और जे उसो की पारिवारिक स्टोरीलाइन देखने को मिली। मुझे ये पसंद आया।)Overall #SmackDown was decent. The only bad thing was Corbin/Rey. Sasha/Bayley was match of the night IMO, and I am very interested to see if we end up getting a Owens/Reigns feud later down the line. It sure looks like it, and that’s what I wanna see!— Salvatore 🇨🇦 (@SaikyoGroove) November 7, 2020(SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। कॉर्बिन और रे का मैच खराब रहा। साशा और बेली का मैच सबसे अच्छा था और मैं जानने में उत्सुक हूँ कि क्या ओवेंस और रेंस की स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। ऐसा जरूर ही लग रहा है और मैं ये देखना चाहता हूँ।)This Roman Reigns storyline is great. #SmackDown— RIP Rambling Rabbit (Again) (@lizardofthedead) November 7, 2020(रोमन रेंस की ये स्टोरीलाइन बढ़िया है।)#SmackDown was awesome tonight as always— Tyler | #KFB (@RowdyTyler18) November 7, 2020(हमेशा की तरह SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा।)Sd was cool ig#Smackdown— 🦃🗑🦃 (@FlexEddie3) November 7, 2020(SmackDown का एपिसोड शानदार रहा।)I really enjoyed #SmackDown tonight. It was dope, yo.— NXT-Rex (@IAmNXTRex) November 7, 2020(मुझे SmackDown का एपिसोड काफी पसंद आया। ये जबरदस्त था।)#Smackdown was good tonight @RollinsGirlbae— Seth Rollins (@MessiahOfSD) November 7, 2020(SmackDown का एपिसोड अच्छा था।)Ends a really good #Smackdown, with Banks VS Bayley being the best match on the show, but everything else was good. I wasn't bored at all except for the person that I don't want on my TV. #205Live was excellent as always #DBWL— Darren Bongiovanni (@hbkid718) November 7, 2020(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था, बैंक्स बनाम बेली ने शो का सबसे अच्छा मैच दिया लेकिन हर चीज़ अच्छी रही। मैं बोर सिर्फ उसी समय हुआ जब मैंने उस व्यक्ति को टीवी पर देखा, जिसे मैं पसंद नहीं करता।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कारण 36 साल के सुपरस्टार को लगा झटका, मौजूद चैंपियन पर हुआ खतरनाक अटैक