"बिल्कुल भी मुश्किल फैसला नहीं था" - WWE SmackDown के जनरल मैनेजर ने पूर्व चैंपियन को सस्पेंड करने को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

nick aldis suspend kevin owens smackdown
WWE सुपरस्टार को सस्पेंड करने पर जनरल मैनेजर की प्रतिक्रिया

WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने कमेंट्री टेबल पर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) की जगह ली थी, लेकिन ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वो किसी ब्रॉल का हिस्सा नहीं बनेंगे। ओवेंस ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) पर अटैक कर नियम को तोड़ा, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।

अब The Bump के लेटेस्ट एडिशन पर निक एल्डिस ने बताया कि ओवेंस को सस्पेंड करना उनके लिए कोई कठिन फैसला नहीं था। उन्होंने कहा:

"वो कठिन फैसला नहीं था। मैं केविन ओवेंस को SmackDown में लेकर आया था, वो WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन मुझे अपने वादे पर खरा उतरना था। एक लीडर और एग्जीक्यूटिव होने के नाते मुझे अपने वचन पर टिके रहना होगा। बिजनेस में आपके शब्द बहुत मायने रखते हैं। मैंने ओवेंस को पहले ही चेतावनी दी थी कि किसी ब्रॉल में पड़ने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा:

"उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया, इसलिए मुझे मजबूरन उन्हें सस्पेंड करना पड़ा। उन्होंने मेरे सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं छोड़ा था। ये एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। एक प्रोफेशनल होने के नाते मुझे अपने वचन पर टिके रहना था और उन्होंने मेरे सामने कोई दूसरा रास्ता नहीं छोड़ा था।"

youtube-cover

WWE ने Kevin Owens को एक मौजूदा चैंपियन के खिलाफ मैच देने का प्लान बनाया

आपको याद दिला दें कि इसी साल सितंबर महीने में जे उसो को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। ऐसे में चीज़ों को व्यवस्थित रखने के लिए रेड ब्रांड के एक रेसलर का SmackDown में जाना जरूरी था। वहीं जब निक एल्डिस को ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर बनाया गया तो उन्होंने केविन ओवेंस को अपने साथ लाने का फैसला लिया था

BWE की एक रिपोर्ट के अनुसार WWE ने केविन ओवेंस और मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल की भिड़ंत का प्लान बनाया हुआ है। उन्हें कुछ हफ्तों पहले बैकस्टेज एक-दूसरे को कन्फ्रंट करते हुए भी देखा गया था। पॉल और ओवेंस के उसी कन्फ्रंटेशन के कारण बहुत जल्द उनका सिंगल्स मैच बुक होने की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications