स्मैकडाउन का ये रॉयल रंबल से पहले आखिरी एपिसोड था। विंस मैकमैहन ने इस शो को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश और फैंस के रिएक्शन से ये शो सफल भी बना। चैंपियन एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन का फेस ऑफ सैगमेंट हुआ लेकिन इस दौरान विंस मैकमैहन को मार पड़ सकती थी।
बैकी लिंच ने इस हफ्ते स्मैकडाउन का आगाज किया जिसमें असुका और शार्लेट भी शामिल हुईं। सिजेरो ने पहले मिज को हराया फिर द बार ने मिलकर शेन और मिज को जमकर मारा। मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे का रोमांचक मुकाबला हुआ, ये मैच 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच था।
चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुए सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
बैकी लिंच और असुका का ओपनिंग सैगमेंट हुआ लेकिन शार्लेट भी वहां पहुंचीं। इस दौरान बैकी और असुका की लड़ाई देखने को मिली। ये लड़ाई रिंग ही नहीं बल्कि बैकस्टेज भी देखने को मिली।
Get WWE News in Hindi here
1 / 6
NEXT
Published 23 Jan 2019, 10:08 IST