WWE में सभी रेसलर्स को रेसलिंग करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि उन्हें चोट न लगे क्योंकि वह अपनी चोट के कारण काफी समय तक टीवी से दूर रहते हैं और इसके साथ ही उन्हें लगी इस चोट की वजह से उनके गिमिक को भी बहुत ज्यादा नुकसान होता है।हाल ही जैफ हार्डी अपनी चोट के काफी समय बाद फॉक्स टीवी चैनल के शो WWE बैकस्टेज में दिखाई दिए थे और जहाँ उन्होंने रेसलिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि मेडिकल स्टाफ ने उन्हें रेसलिंग करने की अनुमति दे दी है लेकिन वह वापस टीवी पर कब दिखाई देंगे इस बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की घोषणा की थी कि इस सप्ताह आयोजित होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में जैफ हार्डी भी मौजूद होंगे और इस वजह से सभी फैंस इस एपिसोड के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है।यह भी पढ़ें:इस सप्ताह Raw, SmackDown और NXT में 5 बड़े सैगमेंट्स जो देखने को मिल सकते हैं This Friday, @JEFFHARDYBRAND returns to Friday Night SmackDown on FOX! pic.twitter.com/5uSCmBQjS8— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 10, 2020जैफ हार्डी अपनी वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ मुकाबला करेंगे इस बारें में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं है। हाल ही में WWE बैकस्टेज को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने रैने यंग को बताया था कि वह रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं और अगर यह मैच आने वाले समय में रेसलमेनिया में होता तो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। जैफ हार्डी को पिछले साल शराब का अधिक सेवन करने की वजह से दो बार पुलिस ने पकड़ा था लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया था। अब उनकी वापसी होने वाली है और यह देखना मजेदार होगा कि कंपनी ने उनके लिए कौनसी स्टोरीलाइन तैयार की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं