WWE और सभी रेसलिंग फैंस का पूरा ध्यान इस समय अगले महीने अप्रैल में होने वाले कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 पर है। इस बड़े पीपीवी के लिए बहुत सी स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप किया जा रहा है ताकि हर मैच फैंस को पसंद आए। कंपनी की क्रिएटिव टीम अब पहले की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छा काम कर रही है और इस वजह से फैंस को अबतक सभी ब्रांड में कई नए सैगमेंट देखने को मिले।
इस सप्ताह भी फैंस को बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिलने वाले हैं। इन सभी सैगमेंट में सबसे ज्यादा फैंस रॉ में इस सप्ताह होने वाले WWE के दिग्गज सुपरस्टार ऐज के सैगमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी यह जानना चाहते हैं कि ऐज किस प्रकार रैंडी ऑर्टन को अपना जवाब देते हैं।
इसके साथ ही इस सप्ताह NXT ब्रांड के अंदर अगले महीने आयोजित किए जाने वाले पीपीवी NXT टेकओवर का बिल्ड-अप देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस ब्रांड के अंदर NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच कोई अच्छा सैगमेंट देखने को मिल सकता है ताकि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों के बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन को सही से आगे बढ़ाया जा सके। कंपनी के स्मैकडाउन ब्रांड में भी इस सप्ताह कई मजेदार सैगमेंट देखने मिलेंगे और शायद इस सप्ताह हम सभी को यह पता चल जाए कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन बेली को कौन चैलेंज करता है।
यह भी पढ़ें: रेसलिंग से जुड़ी 6 अफवाहें जो सच होनी चाहिए और 6 जो सच साबित नहीं होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजो के बारें में बात करेंगे जो इस सप्ताह आयोजित होने वाले रॉ, NXT और स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती है।
#5 रिकोशे एक और मैच हार जाए
सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। सभी फैंस को यह बात पहले से ही पता थी कि रिकोशे यह मैच नहीं जीत सकते लेकिन सिर्फ 2 मिनट के अंदर वह मैच हार गए और ऐसा किसी भी फैन नहीं सोचा था। हाल ही के रॉ के एपिसोड में रिकोशे और रिडिक मॉस के बीच 24/7 चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। रिडिक मॉस ने रिकोशे को हराकर अपनी 24/7 चैंपियनशिप डिफेंड की।
इस सप्ताह भी रिकोशे का किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार के साथ मैच हो सकता है और अबतक की स्टोरीलाइन को देखकर लग रहा है कि वह यह मैच हार जाए क्योंकि इस वजह से उन्हें आने वाले समय में हील टर्न दिया सके।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं