WWE का इस समय पूरा ध्यान इस साल होने वाले सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 पर है और इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कंपनी की क्रिएटिव बहुत सी अच्छी स्टोरीलाइन पर काम कर रही है। किसी भी मैच के लिए जब एक अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की जाती है तो सभी रेसलिंग फैंस उन मुकाबला लड़ने वाले रेसलर्स के साथ अच्छे से जुड़ जाते है और इसकी वजह से कंपनी की रेटिंग में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है।
विंस मैकमैहन की कंपनी के अलावा अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी जैसे AEW, NJPW, और इंडिपेंडेंट सर्किट भी अच्छा काम कर रही है। अन्य रेसलिंग कंपनी के मौजूद होने से अब WWE अपनी स्टोरीलाइन को बेहतर बनाने का काम कर रही है ताकि सभी फैंस उनके सभी ब्रांड के टीवी शो देखते रहे। पिछले कुछ महीनों में AEW ने भी बहुत अच्छा काम किया है और विंस की कंपनी का NXT ब्रांड भी इस नई रेसलिंग कंपनी को कड़ी टक्कर दे रहा है। पहले की तुलना में अब सोशल मिडिया के मौजूद होने से रेसलिंग से सम्बंधित बहुत सी अफवाह निकलकर सामने आती है और इन अफवाहों में से कुछ सच होती है तो कुछ नहीं लेकिन इन अफवाहों की वजह से कंपनी का प्रमोशन हो जाता है।
ये भी पढ़ें-WWE Elimination Chamber प्रीव्यू: क्या शो के दौरान नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे?
इस आर्टिकल में हम उन 6 अफवाह के बारें में बात करेंगे जो सच होनी चाहिए और WWE से जुड़ी वह अफवाह जो सच साबित नहीं चाहिए।
# 6 अफवाह सच हो : ब्रे वायट के गोल्डबर्ग से हारने से पहले उनके लिए यह प्लान था
द फीन्ड और गोल्डबर्ग के बीच सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और इस मैच को गोल्डबर्ग ने बहुत ही आसानी से जीत लिया लेकिन ब्रे वायट की हार सभी रेसलिंग को पसंद नहीं आई क्योंकि उनका मानना है कि रेसलमेनिया 36 में होने वाले गोल्डबर्ग बनाम रोमन के मैच के लिए किसी भी टाइटल की जरूरत नहीं है। यह दोनों ही रेसलर्स फैंस की बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इन दोनों के बीच होने वाला यह मैच सभी फैंस के लिए ड्रीम मैच है।
द फीन्ड का इस साल रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना के साथ मैच है और हाल ही में आई अफवाह के अनुसार ब्रे वायट का इस पीपीवी में पहले मैच रोमन रेंस के साथ होने वाला था लेकिन अंत में इस प्लान को बदल दिया गया। इस अफवाह का सच होना जरुरी है क्योंकि रोमन अगर रेसलमेनिया 36 में जीत जाते है तो उनके लिए द फीन्ड अच्छे विरोधी होंगे।
#6 अफवाह सच न हो: विंस मैकमैहन, एजे स्टाइल्स को मैच हराना नहीं चाहते है
रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर का मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच को लेकर सभी फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि यह मैच किसी भी रेसलिंग फैन के लिए एक ड्रीम मैच है। स्टाइल्स इस समय एलिस्टर ब्लैक के साथ स्टोरीलाइन में है और खबरों के अनुसार विंस नहीं चाहते है कि स्टाइल्स रेसलमेनिया से पहले एलिस्टर ब्लैक जैसे किसी नए रेसलर से मैच हार जाए।
इस अफवाह का सच नहीं होना चाहिए क्योंकि एलिस्टर ब्लैक बहुत ही काबिल रेसलर है और उनके बार-बार मैच हारने से उनके गिमिक को भी नुकसान होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।