WWE में Roman Reigns के भाई पर अटैक करना पूर्व चैंपियन को पड़ा भारी, दिग्गज ने बेइज्जती करते हुए SmackDown से निकाला और लगाया लाखों का जुर्माना  

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) ने नज़र आकर चौंका दिया। हालांकि, Raw सुपरस्टार होने की वजह से उन्हें ब्लू ब्रांड में नज़र आना भारी पड़ गया। इसके बाद जे को ना केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के शो से निकाल दिया गया बल्कि उनपर भारी जुर्माना भी लगाया गया।

इस हफ्ते SmackDown में जब जॉन सीना पर जिमी उसो और सोलो सिकोआ द्वारा हमला हो रहा था तो मास्क पहने एक शख्स ने जिमी को रिंग के बाहर खींच कर उनपर अटैक कर दिया। जल्द ही, सिक्योरिटी जे उसो को वहां से लेकर चली गई। इसके बाद जे उसो की बैकस्टेज SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस से मुलाकात हुई और वहां Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स भी मौजूद थे।

इस दौरान निक एल्डिस ने जे उसो की बेइज्जती करते हुए उनपर 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख 30 हजार रूपए) का जुर्माना लगा दिया। यही नहीं, निक ने जे उसो को SmackDown के शो से बाहर करने का भी आदेश दे दिया। जब एडम पीयर्स ने एल्डिस को समझाने की कोशिश की तो ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर ने उन्हें भी शो से बाहर कर दिया।

Raw सुपरस्टार Jey Uso ने WWE SmackDown में नज़र आकर Jimmy Uso पर हमला क्यों किया?

जे उसो ने Raw के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स के साथ मिलकर फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मुकाबले के अंतिम पलों में दखल देकर जिमी उसो ने जे पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर फिन ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।

इस वजह से जे उसो & कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। यही कारण है कि जे SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में नज़र आकर जिमी उसो पर हमला करते हुए दिखाई दिए। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जिमी एक बार फिर Raw में जाकर जे पर अटैक करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में इस बार Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स SmackDown सुपरस्टार के खिलाफ कड़ा फैसला ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now