6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

A big impact on a big show

इस हफ्ते की WWE स्मैकडाउन भी शानदार रही। टाइटल्स के लिए नए चैलेंजर्स के साथ कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। आइये जानते हैं इस हफ्ते के शो के जरिये WWE ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताया।

Ad

ये भी पढ़ें: द फीन्ड की वापसी और मौजूदा चैंपियन की करारी हार के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#6 WWE स्मैकडाउन की बड़ी कहानी की शुरुआत अब हुई है

A big surprise for Braun Strowman

शो में ब्रे वायट (Bray Wyatt) नज़र आए थे मगर वह अपने पुराने किरदार में थे। इसे देखकर कई फैंस अभी भी चौंके हुए हैं। मगर जो कुछ भी देखने को मिला वो दिलचस्प था।

Ad
Ad

ये स्मैकडाउन की बड़ी दुश्मनी है और अब इसकी असली शुरुआत हो चुकी है। आने वाले हफ्तों में देखना होगा वायट अपने पुराने किरदार में रहते हुए क्या क्या करते हैं।

Ad

#5 टैग टीम टाइटल के लिए नए चैलेंजर्स

A new challenge

स्मैकडाउन में द न्यू डे और द लूचा हाउस पार्टी के बीच एक फ्रेंडली मैच देखने को मिला। मैच के दौरान सिजेरो और नाकामुरा के दखल दिया और अब टैग टीम चैंपियनशिप के लिए दोनों रेसलर्स ने दुश्मनी शुरू कर दी है।

Ad

सैमी जेन काफी समय तक रिंग में नज़र नहीं आने वाले हैं और इसलिए इन दोनों रेसलर्स को टैग टीम टाइटल्स के लिए दुश्मनी में डालना अच्छा फैसला था। इससे दोनों एक टीम बनकर भी रह पाएंगे।

#4 सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ की कहानी

Who

मिज़ टीवी पर सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ देखने को मिली। जबसे ये दोनों रेसलर्स एक दूसरे से अलग हुए हैं, डेविल को काफी फायदा हुआ है। उन्हें लगातार टीवी पर दिखने का मौका मिल रहा है।

Ad

इस हफ्ते उन्होंने रोज़ के खिलाफ शानदार प्रोमो दिया। जल्द इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है वो भी किसी बड़ी शर्त के साथ। सम्भावना है तब डेविल की ही जीत होगी क्योंकि अभी उनपर WWE ज्यादा ध्यान दे रही है।

#3 शॉर्टी जी और मोजो राउली

A rough night for Mojo

शॉर्टी जी को काफी सालों बाद वो पुश मिल रहा है जिसके वह हकदार हैं। हालाँकि इसके बावजूद भी माइकल कोल को लगता है ये सच नहीं है। खैर, कोरी ग्रेव्स ने तो उनका मुँह बंद कर दिया था क्योंकि साफ़ दिख रहा था कि वह गलत हैं।

Ad

आने वाले समय में ऐसे ही इन्हें पुश दिया जाए तो अच्छा रहेगा। कई अच्छे सैगमेंट्स से लेकर मुकाबलों तक, शॉर्टी जी ने साबित किया है वह एक शानदार रेसलर हैं।

#2 पुराने किरदार की वापसी होने वाली है

Sasha Banks and Bayley on commentary

स्मैकडाउन में बेली और साशा बैंक्स, द न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी के मैच के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा थी। मगर तभी निकी क्रॉस आकर इन दोनों पर हमला करने लगती है। भले ही सैनिटी टैग टीम अब नहीं रही हो, मगर क्रॉस अभी भी टैग टीम में हैं। वह शायद अपने पुराने किरदार में वापस आ रही हैं।

Ad

इन तीनों को ब्लिस ने आकर अलग किया। मगर फिर बेली ने बैंक्स बनाम क्रॉस बुक कर दिया। आखिर में द बॉस इस मैच को जीत गईं।

#1 स्टाइल्स के लिए एक बड़ी दुश्मनी

The Bro That Runs The Show

शो में मैट रिडल ने आखिरकार अपना डेब्यू कर लिया। उन्होंने एजे स्टाइल्स को एक नॉन टाइटल मैच में हराया भी और अब ऐसा लगता है इन दोनों के बीच जबरदस्त दुश्मनी शुरू होने वाली है।

अगले हफ्ते स्टाइल्स का मैच गुलक के खिलाफ होगा जिसमें वह जीत सकते हैं। रिडल WWE के लिए एक बड़े रेसलर साबित हो सकते हैं और इस दुश्मनी के जरिये स्टाइल्स उन्हें बड़ा दिखाने का काम कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications