Kevin Owens Addressed His Issues With Cody Rhodes: WWE Survivor Series 2024 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड अच्छा रहा। फैंस को कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं। केविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की राइवलरी भी आगे बढ़ी। केविन ने इस बार रोड्स के साथ अपने मुद्दों को संबोधित किया। ओवेंस ने WWE Bad Blood के तुरंत बाद पार्किंग लॉट में कोडी के ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया था। ब्लू ब्रांड में उनके प्रोमो का एक विषय कोडी का रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ टीम बनाना भी था।
आपको बता दें अक्टूबर, 2024 को हुए Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने जेकब फाटू और सोलो सिकोआ का सामना किया था। मुकाबले में जिमी उसो ने वापसी कर कोडी और रेंस की मदद की थी। अंत में रेंस और कोडी को जीत मिली थी। हालांकि, किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी रोड्स और रेंस साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। इस साल WrestleMania XL में कोडी ने ही रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था।
SmackDown में केविन ओवेंस ने वीडियो पैकेज के जरिए पहले रोमन रेंस को घेरे में लिया। उन्होंने रेंस के खिलाफ अपनी पीड़ा को याद करते हुए कुछ उदाहरण दिए, जिसमें Royal Rumble 2023 का मामला भी था। वहां पर रोमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर केविन की हालत खराब की थी। ओवेंस ने कहा कि इस घटना के समय बिल्डिंग में कोडी मौजूद थे लेकिन वो मदद के लिए नहीं आए। केविन ने Bad Blood में रोड्स के रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वो इससे नाखुश थे। केविन ने साफ कर दिया है कि रेंस की वजह से ही उन्होंने रोड्स के ऊपर टर्न लिया।
WWE Saturday Night's Main Event में होगा बड़ा मुकाबला
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी धीरे-धीरे तेज रफ्तार पकड़ रही है। केविन बहुत गुस्से में हैं। कंपनी ने इन दोनों के बीच मुकाबले का ऐलान भी कर दिया है। 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले Saturday Night's Main Event शो में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें इन दोनों के बीच अगस्त, 2024 में हुए Bash in Berlin इवेंट में भी मैच हुआ था। वहां पर कोडी ने जीत हासिल की थी।