WWE SmackDown में Roman Reigns के आने से कंपनी को हुआ फायदा, व्यूअरशिप में आया उछाल

Ujjaval
WWE SmackDown ने फैंस का दिल जीता
WWE SmackDown ने फैंस का दिल जीता

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड बहुत शानदार रहा था। इस शो को पहले ही टेप कर लिया गया था और लगा था कि ज्यादा लोग शो को नहीं देखेंगे। हालांकि, WWE को जमकर फायदा हुआ है। व्यूअरशिप में थोड़ा उछाल आया है और यह कंपनी के लिए अच्छी चीज़ मानी जाएगी।

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड की रेटिंग्स में आई बढ़त

SmackDown का एपिसोड उम्मीद से बेहतर था क्योंकि अमूमन पहले से रिकॉर्ड किए जाने वाले शोज़ उतने रोचक नहीं रहते। हालांकि, WWE ने इस चीज़ को बदलकर दिखाया और व्यूअरशिप देखकर लग रहा है कि सभी को एपिसोड पसंद आया है। SmackDown के इस एपिसोड को औसतन 2.213 मिलियन लोगों ने देखा है।

बड़ी बात यह है कि पहले और दूसरे घंटे की रेटिंग्स एकदम बराबर थी। WWE पूरे शो में स्थिरता बनाए रखने में सफल रहा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते SmackDown को 2.191 मिलियन व्यूअरशिप मिलती थी। देखा जाए तो छोटा उछाल आया है लेकिन यह कंपनी के लिए अच्छी चीज़ है।

आपको बता दें कि 18-49 के डेमोग्राफिक्स में SmackDown को 0.5 की रेटिंग मिली। यह पिछले हफ्ते के बराबर ही है। पिछले हफ्ते डेमो रेटिंग्स 0.52 थी। WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बड़ी चीज़ें देखने को मिली थी। शो की शुरुआत रोमन रेंस और ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई थी। उन्होंने जॉन सीना और केविन ओवेंस को चेतावनी दी थी।

बाद में द उसोज़ ने Hit Row को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। ब्रे वायट का एक प्रोमो सैगमेंट बुक किया गया था और यहां पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का एक अलग ही रूप सामने आया। इसके अलावा विमेंस सुपरस्टार्स का एक गोंटलेट मैच देखने को मिला और यहां राकेल रॉड्रिगेज़ को जीत मिली। रोंडा राउजी भी नज़र आई थीं।

अगले हफ्ते उनका रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच होगा। रे मिस्टीरियो ने एक सिंगल्स मैच में एंजल गार्ज़ा को हरा दिया और कैरियन क्रॉस के साथ उनके मैच के संकेत मिले। मेन इवेंट में मिरेकल ऑन 34th स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment