फरवरी महीने का पहला स्मैकडाउन लाइव हमें हाल ही में देखने को मिला और ये जबरदस्त था। साल 2019 कंपनी के लिए काफी बड़ा साबित होने वाला है और इसी वजह से कंपनी अपनी स्टोरीलाइन को दिन-पर-दिन बेहतर करते जा रही है। इसकी एक वजह तो कंपनी की एक अन्य रैसलिंग कंपनी AEW से सीधी टक्कर है और दूसरी वजह कंपनी के पास अच्छे रैसलरों की कमी होना है।
खैर, इस स्मैकडाउन लाइव में हमें काफी कुछ मजेदार देखने को मिला लेकिन इसमें से कुछ बातें चौंकाने वाली भी थीं। बैकी लिंच ने स्टेफ़नी मैकमैहन के बाद मैकमैहन फैमिली के एक और मेंबर ट्रिपल एच को भी जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके अलावा डेनियल ब्रायन, समोआ जो, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और मुस्तफा अली इन सभी ने रिंग से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया।
आइये नज़र डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जो इस स्मैकडाउन लाइव में अपने प्रदर्शन की दम पर इस पावर रैंकिंग में टॉप 5 पर काबिज हुए हैं-
#5) समोआ जो
समोआ जो ने इस स्मैकडाउन लाइव में कोई हेड टू हेड फ़्यूड नहीं लड़ी लेकिन उन्होनें अन्य सुपरस्टार्स पर हमला किया। समोआ जो पहले तो रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया। रैंडी ऑर्टन VS. मुस्तफा अली का मैच काफी धमाकेदार था जीत रैंडी की हुई लेकिन मैच के बाद समोआ जो ने रैंडी पर अटैक किया। फिर जैफ और ब्रायन के मेन इवेंट के बाद भी अटैक किया , समोआ जो ने अपनी एलिमिनेशन चैंबर की तैयारीयों के बारे में साफ किया।
समोआ जो के प्रदर्शन से दर्शक काफी उत्साहित थे और इसी वजह से समोआ जो पावर रैंकिंग में टॉप 5 में अपनी जगह निश्चित कर पाए।
Get all WWE News in Hindi here.