WWE जब भी किसी रैसलर को कंपनी के साथ जोड़ती है, तो उसके लिए बनाई गई स्टोरी और कैरेक्टर के हिसाब से ही नाम तय किया जाता है। कंपनी द्वारा जरूरत के हिसाब से नाम में बदलाव किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर हम सिजेरो के नाम को देख सकते हैं। पहले उनका नाम एंटोनियो सिजेरो इस्तेमाल किया जाता था। फिर WWE ने उनका नाम छोटा कर दिया। रुसेव, इलायस, बिग ई, नेविल जैसे सुपरस्टार्स के नाम को भी छोटा किया गया था। ऐसा ही एक और WWE सुपरस्टार्स के साथ हुआ।
WWE ने स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार एंड्राडे सिएन अल्मास का नाम छोटा कर दिया है, अब से उनका नाम सिर्फ एंड्राडे कर दिया गया है। स्मैकडाउन लाइव के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उनका नाम एंड्राडे किया गया है।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एंड्राडे का सामना रे मिस्टीरियो के साथ हुआ। मैच में रे मिस्टीरियो काफी अच्छी बढ़त बनाए हुए थे। 619 मारने के बाद वो टॉप रोप पर चढ़े थे, तभी एंड्राडे की मैनेजर जैलिना वेगा ने उनका ध्यान भटकाया, एंड्राडे ने मौका पर डीडीटी मारकर मैच जीता।
मैक्सिको के रैसलर एंड्राडे का असली नाम मैनुअल अल्फोंसो एंड्राडे ओरोपेजा है। 29 साल के एंड्राडे पिछले 15 सालों से रैसलिंग बिजनेस में आए हुए हैं। WWE का हिस्सा बनने से पहले उऩ्होंने बहुत सारी रैसलिंग कंपनियों में काम किया है। एंड्राडे ने 2015 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उसके बाद एंड्राडे ने 2016 में NXT डेब्यू किया। जैलिना वेगा के साथ आने और हील बनने के बाद एंड्राडे का करियर काफी ऊंचा गया और उन्होंने शानदार काम भी किया।
एंड्राडे ने 2017 के NXT टेकओवर वॉरगेम्स में चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा उन्होंने NXT चैंपियन रहते हुए रॉयल रंबल मैच में एंट्री की थी। 140 दिन तक चैंपियन रहने के बाद वो एलिस्टर ब्लैक के हाथों हार गए थे। उन्होंने पिछले साल हुई रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में कदम रखा।
Get WWE News in Hindi Here