क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड रहने वाला है। रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा था और इस वजह से फैंस ब्लू ब्रांड के शो के लिए भी उत्साहित है। खास बात तो यह है कि द अंडरटेकर स्मैकडाउन में दिखाई देने वाले हैं।रॉ के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को बुक किया था वहीं स्मैकडाउन के लिए द डैडमैन अंडरटेकर की वापसी का एलान किया गया था। द फिनोम की वापसी के अलावा हमें किंग ऑफ द रिंग के फाइनल के एक प्रतियोगी का नाम भी सामने आते हुए दिखने वाला है। रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन की स्टोरीलाइन का अगला चरण भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और एरिक रोवन के मैच के लिए भी बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इन सारी चीज़ों में सबसे अहम और विशेष अंडरटेकर की वापसी है।ये भी पढ़ें:- 5 गलतियां जो WWE को Clash of Champions में नहीं करनी चाहिएब्रे वायट ने टीज़ कर दिया है कि वह कल स्मैकडाउन के द डेडमैन को अपना अगला शिकार बना सकते हैं। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 3 बातों के बारे में जिसने इशारों-इशारों से साफ कर दिया है कि द फीन्ड स्मैकडाउन में द अंडरटेकर पर अटैक करने वाले हैं।#3 द अंडरटेकर की अचानक से वापसीThe #Undertaker will appear at @TheGarden when #SDLive emanates from there on September 10! https://t.co/8uVfpwPADC— WWE (@WWE) August 20, 2019मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले स्पेशल एपिसोड के लिए कंपनी ने स्मैकडाउन में अंडरटेकर की वापसी को बुक किया है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में द डैडमैन कोई मैच भी नहीं लड़ने वाले हैं। उनका अचानक से आना थोड़ा अजीब है। हो सकता है कि द डैडमैन को सर्वाइवर सीरीज में एक मैच लड़ने के लिए बुक किया जा रहा हो और उसकी स्टोरीलाइन की शुरुआत के लिए अंडरटेकर को बुलाया जा रहा हो। उनकी अचानक वापसी दर्शाती है कि हमें द फीन्ड और द अंडरटेकर के बीच एक सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं