इस साल की शुरुआत से ही हमें बेहतरीन मैच देखने को मिले हैं फिर वे चाहे मंडे नाइट रॉ के हों या फिर स्मैकडाउन लाइव के। रैसलरों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और मैकमैहन फैमिली के रिंग में आने के बाद से टीआरपी भी बढ़ी है।
रॉयल रंबल से ठीक पहले ये स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड था। ऐसे में इस इवेंट को रोचक तो होना ही था और हमारी उम्मीदों के मुताबिक ये इवेंट बेहतरीन रहा। इस एपिसोड में हमें लगभग सब कुछ देखने को मिला, जिसमें विंस मैकमेहन के बेइज्जती, उनके बेटे शेन मैकमैहन की धुनाई और रैंडी ऑर्टन की धमाकेदार वापसी भी शामिल है।
इस बार रैसलरों ने बेहतरीन सैगमेंट दिए हैं, इसके अलावा अपने रैसलमेनिया 35 तक के प्लांस से अपने फैंस और WWE के दर्शकों को अवगत कराया है।
आइये जानते हैं इस बार सुपरस्टार पावर रैंकिंग में आपके कौन-कौन से रैसलर टॉप 5 में अपने प्रदर्शन की बदौलत जगह बना पाए हैं।
#5 बैकी लिंच
बैकी लिंच को यूं ही 'द मैन' नहीं कहा जाता। बैकी लिंच ने अपने टैलेंट के दम पर WWE में एक अलग मुकाम बनाया है। बैकी लिंच को हर बार की तरह इस बार भी फैंस के जबरदस्त सपोर्ट मिला है।
बैकी लिंच ने दर्शकों को अपने रैसलमेनिया तक के प्लांस के बारे में भी बताया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनका ध्यान अभी सिर्फ विमेंस रॉयल रंबल पर टिका हुआ है। इसी बीच असुका की एंट्री होती है और वो बैकी लिंच पर हमला कर देती हैं। लेकिन बैकी लिंच भी हार नहीं मानती और आखिर असुका को कमेंट्री टेबल पर पटक कर ही मानती हैं। ये फ़्यूड लॉकर रूम तक जारी रही। उनके इस प्रदर्शन के कारण बैकी पावर रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं।
Get WWE News in Hindi here