#) सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे और द उसोज का साथ कौन देगा?
Ad

जिमी और जे उसो ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में द न्यू डे को हराकर इस बात को पक्का किया कि वो सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की टैग टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने अपनी टीम में कोफी किंग्सटन, बिग ई और जेवियर वुड्स को जोड़ा।
हालांकि रॉ की टैग टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में स्मैकडाउन की टीम में और कौन से सुपरस्टार्स जु़ड़ते हैं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। रॉ रोस्टर की भी नजर इस बात पर होने वाली है।
Edited by Mayank Mehta