मिज के सैगमेंट में हो सकता है शेन मैकमैहन का बर्थ डे बैश
Ad
मिज और शेन मैकमैहन एक टैग टीम बन चुके हैं और मिज तो इस जोड़ी को सबसे बेहतर बता चुके हैं। रॉयल रंबल में इनक सामना द बार (शेमस-सिजेरो) के खिलाफ स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। मिज इस हफ्ते के लिए पहले ही बोल चुके हैं कि वो शेन का बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे। देखना होगा कि मिड टीवी पर इस हफ्ते क्या होता है।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।