WWE SmackDown प्रीव्यू: 22 जनवरी 2019

Ankit
Enter caption

रॉयल रंबल से पहले ब्लू ब्रांड का ये लास्ट एपिसोड है और इस शो में ज्यादातर बिल्ड अप देखने को मिलेंगे।काफी सारे सैगमेंट्स का एलान हो चुका है। ब्लू ब्रांड भी अपने मैच के लिए अच्छी स्टोरीलाइन लेकर आता रहता है। रॉयल रंबल से पहले विंस मैकमैहन चाहेंगे की हर सुपरस्टार की कहानी सही तरीके से आगे बढ़ सके। बैकी लिंच एक बार फिर से असुका पर जुबानी जंग से हमाला कर सकती हैं, वहीं विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स और ब्रायन की कहानी को आगे बढ़ाएंगे। चलिए नजर डालते हैं कि रॉयल रंबल पीपीवी से पहले स्मैकडाउन में क्या होगा।


मैंडी रोज और नेओमी का मैच

Enter caption

पिछले कुछ समय से जिम्मी उसो और मैंडी रोज की कहानी को दिखाया है लेकिन पिछले हफ्ते मैंडी ने जिम्मी को एक होटल के कमरे में बुलाया लेकिन वहां नेओमी भी आईं और मैंडी को पिटाई लगा दी। अब दोनों का मैच रिंग में होने वाला है लेकिन देखना होगा कि नेओमी कैसे अपना बदला लेती हैं।

Get WWE News in Hindi here

मिज-शेन मैकमैहन और शेमस-सिजेरो की कहानी आगे बढ़ेगी

Enter caption

पिछले हफ्ते मिज और शेमस के बीच मुकाबला हुआ था और शेन-सिजेरो रिंग साइड पर थे। इस बार कुछ उलटा हो सकता है। रॉयल रंबल में इनका टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है , जिसके लिए स्मैकडाउन में इनका एक स्ट्रॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल जाएगा।

रे मिस्टीरियो और एंड्राडे का 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच

Enter caption

इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हम सभी ने देखी है, पिछले हफ्ते मिस्टीरियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन जैलिना वैगा के दखल से मिस्टीरियो को हार का सामना करना पड़ा। अब रॉयल रंबल से पहले ये दोनों सुपरस्टार्स 2 आउट ऑफ 3 में लड़ने वाले हैं। देखना होगा कि मिस्टीरियो इस मैच में जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।

विंस मैकमैहन के सामने आएंगे एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन

Enter caption

WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स ने एक दूसरे पर जमकर वार किया है। हालांकि रॉयल रंबल में इनका टाइटल मैच होने वाला है लेकिन इस हफ्ते विंस मैकमैहन इन्हें अपने सामने बुला सकते हैं। हालांकि विंस और स्टाइल्स के रिश्तें भी ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में विंस के कहने पर ब्रायन , स्टाइल्स को मार सकते हैं। रॉयल रंबल से पहले ब्लू ब्रांड में क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा। आप हमारे साथ सुबह 6:30 बजे से लाइव कमेंट्री के लिए जुड़ सकते हैं।

Quick Links