विंस मैकमैहन परिवार ने जैसे ही कमान संभाली है तभी से ब्लू ब्रांड बेहतर हो गया है। इस हफ्ते रॉ ने दमदार एपिसोड दिया जबकि अब स्मैकडाउन की बारी है। कुछ मुकाबले पहले से तय हो चुके हैं जबकि यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए सैगमेंट देखने को मिलेंगे।
रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है तो जहिर बात है कि इसे बिल्ड अप भी देखने को मिलने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि कुछ बड़े सुपरस्टार्स दस्तक दे सकते हैं। हालांकि इस एपिसोड में काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिल जाएगा।
रुसेव अब क्या करने वाले हैं?
नए साल के एपिसोड के दौरान रुसेव अपने यूएस टाइटल की जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने उनपर अटैक कर दिया। अब इस हफ्ते रुसेव रॉयल रंबल के लिए नाकामुरा को चैलेंज कर सकते हैं या फिर फैंस को एक रीमैच मिल सकता है। देखना होगा कि रुसेव ब्लू ब्रांड में अपनी बेइज्जती का बदला लेते हैं या नहीं।
Get WWE News in Hindi Here