सुपर शो डाउन का बिल्डअप इस समय दोनों ब्रांड में चल रहा है। सुपरस्टार्स इसकी तैयारी में लगे हुए है। पिछले कई एपिसोड शानदार हुए है। फैंस ने जैसा सोचा था उससे कुछ अलग ही यहां देखने को मिला। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि शो को फैंस ने इतना पसंद किया। फैंस को अब स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते भी यहां धमाका देखने को मिलेगा। सुपर शो डाउन से पहले ये स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड होगा। सुपर शो डाउन में कई मैच होने है।एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच सुपर शो डाउन में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए पेज यहां समोआ जो लेकर बयान देंगी। इस पर सभी की नजरें बनेंगी।बैकी लिंच भी यहां कुछ ना कुछ धमाका जरूर करेंगी। इसके अलावा एडन इंग्लिश पर फैंस की नजरेंं रहेंगी। जिन्होंने पिछले हफ्ते लाना पर इल्जाम लगाए थे।आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है: #समोआ जो को लेकर पेज करेंगी बड़ा एलानपिछले हफ्ते जिस तरह एजे स्टाइल्स के घर जाकर समोआ जो ने डराया था। उससे जनरल मैनेजर पेज भी नाराज है। समोआ जो के इस गंदे एक्शन को लेकर पेज इस बार बड़ा एलान कर सकती है। सुपर शो डाउन में एजे और समोआ जो के बीच wwe चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।What do I have planned for the final #SDLive before #WWESSD? Hmmm... tune in Tuesday I’ll be opening the show to talk about @SamoaJoe actions last Tuesday! @WWE pic.twitter.com/I9uWzlGLWl— PAIGE (@RealPaigeWWE) October 2, 2018