सुपर शो डाउन का बिल्डअप इस समय दोनों ब्रांड में चल रहा है। सुपरस्टार्स इसकी तैयारी में लगे हुए है। पिछले कई एपिसोड शानदार हुए है। फैंस ने जैसा सोचा था उससे कुछ अलग ही यहां देखने को मिला। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि शो को फैंस ने इतना पसंद किया। फैंस को अब स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते भी यहां धमाका देखने को मिलेगा।एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच सुपर शो डाउन में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन इस बार होगा। और दोनों के बीच फाइट भी देखने को मिल सकती है।इसके अलावा रूसेव और एडन इंग्लिश का रोल भी इस बार खतरनाक होगा। पिछले हफ्ते एडन ने रूसेव पर हमला कर दिया था।आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है: #एजे स्टाइल्स और रूसेव के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनदोनों के बीच होगी फाइट।पेज ने दो दिन पहले इनके कॉन्ट्रैक्ट साइन को लेकर ट्वीट कर दिया था। 6 अक्टूबर को सुपर शो डाउन में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। ये मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन, नो काउंट आउट पर होगा। इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा।It’s No-DQ, No Count-Out, there MUST be a winner for the @WWE Championship at #WWESSD ... so I’m making it official with a contract signing THIS Tuesday on #SDLive. @AJStylesOrg @SamoaJoe pic.twitter.com/ZM9yTPczHp— PAIGE (@RealPaigeWWE) September 22, 2018