WWE: पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि WWE SmackDown में एलए नाइट (LA Knight) vs जिमी उसो (Jimmy Uso) मैच होगा। इस हफ्ते उनका मेन इवेंट मैच धमाकेदार रहा, जिसमें बाहरी दखल भी देखने को मिला लेकिन अंत में नाइट ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है।मैच की शुरुआत में नाइट ने सुपलेक्स लगाने के बाद पिन के जरिए जल्द मुकाबले का अंत करने की कोशिश की, लेकिन जिमी ने किकआउट कर दिया। उनकी लड़ाई रिंग के बाहर भी चली क्योंकि मेगास्टार ने द ब्लडलाइन मेंबर को अनाउंस टेबल पर पटक दिया था। दूसरी ओर जिमी ने भी किक और समोअन ड्रॉप जैसे मूव्स लगाकर जीत के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। View this post on Instagram Instagram Postमुकाबले का अंत तब हुआ जब जिमी ने क्लोथ्सलाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन नाइट ने उसे काउंटर करते हुए BFT लगा दिया और पिन के जरिए जीत दर्ज की। मैच के बाद सोलो सिकोआ बाहर आए और जिमी उसो के साथ मिलकर नाइट को बुरी तरह पीटा। वहीं कुछ देर बाद कोडी रोड्स ने चौंकाने वाली एंट्री लेकर द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला कर दिया, जिसके कारण रोमन रेंस के भाइयों को वहां से भागना पड़ा।WWE SmackDown में LA Knight ने The Bloodline को दी धमकीइस मेन इवेंट मुकाबले से पहले द ब्लडलाइन का सैगमेंट हुआ था, जिसमें पॉल हेमन ने WWE Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के जॉन सीना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की तारीफ की थी। हेमन ने कहा कि जॉन सीना अब दोबारा कभी रिंग में नहीं आ पाएंगे और ना ही कभी हॉलीवुड में दिखाई देंगे, इस सबके लिए वो सोलो सिकोआ का धन्यवाद करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस बीच एलए नाइट की एंट्री हुई, जिन्होंने कहा कि रोमन रेंस चाहे कितने भी अच्छे रेसलर क्यों ना हों लेकिन उनका टाइटल रन द ब्लडलाइन के कारण इतने लंबे समय तक चल पाया है। मेगास्टार ने धमकी देते हुए कहा कि कुछ समय बाद द ब्लडलाइन का अस्तित्व ही खत्म होने वाला है।द ब्लडलाइन को खत्म करने की दिशा में उन्होंने जिमी उसो को हराकर पहली बाधा को पार कर लिया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वो रोमन और उनके बीच आने वाले हर एक व्यक्ति का बुरा हाल कर देंगे।