WWE SmackDown में Bloodline मेंबर की शिकस्त के बीच Roman Reigns के 2 दुश्मन आए साथ और उनके भाइयों को भागने पर किया मजबूर

smackdown main event wwe cody rhodes
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

WWE: पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि WWE SmackDown में एलए नाइट (LA Knight) vs जिमी उसो (Jimmy Uso) मैच होगा। इस हफ्ते उनका मेन इवेंट मैच धमाकेदार रहा, जिसमें बाहरी दखल भी देखने को मिला लेकिन अंत में नाइट ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है।

मैच की शुरुआत में नाइट ने सुपलेक्स लगाने के बाद पिन के जरिए जल्द मुकाबले का अंत करने की कोशिश की, लेकिन जिमी ने किकआउट कर दिया। उनकी लड़ाई रिंग के बाहर भी चली क्योंकि मेगास्टार ने द ब्लडलाइन मेंबर को अनाउंस टेबल पर पटक दिया था। दूसरी ओर जिमी ने भी किक और समोअन ड्रॉप जैसे मूव्स लगाकर जीत के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

मुकाबले का अंत तब हुआ जब जिमी ने क्लोथ्सलाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन नाइट ने उसे काउंटर करते हुए BFT लगा दिया और पिन के जरिए जीत दर्ज की। मैच के बाद सोलो सिकोआ बाहर आए और जिमी उसो के साथ मिलकर नाइट को बुरी तरह पीटा। वहीं कुछ देर बाद कोडी रोड्स ने चौंकाने वाली एंट्री लेकर द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला कर दिया, जिसके कारण रोमन रेंस के भाइयों को वहां से भागना पड़ा।

WWE SmackDown में LA Knight ने The Bloodline को दी धमकी

इस मेन इवेंट मुकाबले से पहले द ब्लडलाइन का सैगमेंट हुआ था, जिसमें पॉल हेमन ने WWE Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के जॉन सीना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की तारीफ की थी। हेमन ने कहा कि जॉन सीना अब दोबारा कभी रिंग में नहीं आ पाएंगे और ना ही कभी हॉलीवुड में दिखाई देंगे, इस सबके लिए वो सोलो सिकोआ का धन्यवाद करते हैं।

इस बीच एलए नाइट की एंट्री हुई, जिन्होंने कहा कि रोमन रेंस चाहे कितने भी अच्छे रेसलर क्यों ना हों लेकिन उनका टाइटल रन द ब्लडलाइन के कारण इतने लंबे समय तक चल पाया है। मेगास्टार ने धमकी देते हुए कहा कि कुछ समय बाद द ब्लडलाइन का अस्तित्व ही खत्म होने वाला है।

द ब्लडलाइन को खत्म करने की दिशा में उन्होंने जिमी उसो को हराकर पहली बाधा को पार कर लिया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वो रोमन और उनके बीच आने वाले हर एक व्यक्ति का बुरा हाल कर देंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now