क्राउन ज्लेव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। पहले रॉ में मैच तय किए गए जबकि अब स्मैकडाउन में बड़ा मुकाबला तय कर दिया गया। इस हफ्ते बैकी लिंच और शार्लेट का विमेंस टाइटल मैच हो रहा था लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस पूरी घटाना को देखते हुए ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज ने एलान किया कि एवोल्यूशन पीपीवी में बैकी और शार्लेट का विमेंस टाइटल के लिए लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच होगा। Per #SDLive GM @RealPaigeWWE, @BeckyLynchWWE & @MsCharlotteWWE will battle for the #SDLive #WomensTitle at #WWEEvolution... in the FIRST-EVER #LastWomanStanding match!!! pic.twitter.com/E6hcf8qqS9— WWE (@WWE) October 10, 20182 नवंबर 2018 को WWE मेगा इवेंट Crown Jewel किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम, रियाद, सऊदी अरब में होने वाला है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। दरअसल, सऊदी अरब में इस साल WWE का दूसरा बड़ा इवेंट हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन हुआ था। Crown Jewel में अब WWE का वर्ल्ड कप होने वाला है जिसके लिए 4 सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है। आपको बता दे कि जॉन सीना इस मुकाबले का हिस्सा होंगे जबकि कर्ट एंगल ने भी इस मैच के लिए जगह बना ली है। वहीं स्मैकडाउन से रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी ने जगह बनाई है। इस वर्ल्ड कप में 4 रॉ के और4 स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इसके अलावा स्मैकडाउन की चैंपियनशिप भी इसमें डिफेंड होनी है जिसमें एजे स्टाइल्स का सामना डेनियल ब्रायन से होगा। वहीं रोमन रेंस भी अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन दोनों में क्राउन ज्वेल को लेकर बिल्ड अप हुए जबकि अब थोड़ा बहुत मैच कार्ड तैयार हो गया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में किन किन मैच को शामिल किया जाता है। रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)ट्रिपल एच-शॉन माइकल्स Vs अंडरटेकर- केन (टैग टीम मैच)एजे स्टाइल्स Vs डेनियल ब्रायन (WWE चैंपियनशिप मैच, स्मैकडाउन )बैकी लिंच Vs शार्लेट (स्मैकाडाउन विमेंस चैंपियनशिप लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच)