SmackDown: निक एल्डिस (Nick Aldis) ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में होने जा रहे रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) के धमाकेदार मैच में बड़ी शर्त जोड़ने का ऐलान किया है। बता दें, कुछ महीने पहले इस्कोबार द्वारा किए हमले के बाद रे को ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। दिग्गज ने 1 मार्च को SmackDown में वापसी के बाद से ही सैंटोस से बदला लेना लक्ष्य बना लिया है।पिछले हफ्ते मिस्टीरियो ने लिगाडो डेल फैंटासमा के लीडर को वन-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज कर दिया था, जिसे बाद में ऑफिशियल कर दिया गया। SmackDown के जनरल मैनेजर ने अब रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार मैच में बहुत बड़ी शर्त जोड़ दी है। उनका मानना है कि रे vs सैंटोस की दुश्मनी को वन-ऑन-वन ही निपटाना चाहिए इसलिए उन्होंने इस मैच से इन दोनों सुपरस्टार्स के फैक्शंस को रिंगसाइड से बैन कर दिया है। निक ने कट्टर दुश्मनों की भिड़ंत से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए ऐलान किया,"मेरा मानना है कि रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार की दुश्मनी को वन-ऑन-वन निपटाना सही रहेगा। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे रे vs सैंटोस के मैच के दौरान LWO और लिगाडो डेल फैंटासमा रिंगसाइड से बैन रहेंगे।" View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के बाद सैंटोस इस्कोबार ने रे मिस्टीरियो को दी धमकीइस हफ्ते SmackDown के लिए मैच ऑफिशियल किए जाने के बाद सैंटोस इस्कोबार ने रे मिस्टीरियो को बड़ी धमकी दी थी। सैंटोस ने कहा कि वो रे का बुरा हाल करने वाले हैं। इस्कोबार ने दिग्गज को धमकी देते हुए कहा,"रे मिस्टीरियो मैंने आपको वापस आने से मना किया था। मैंने आपको यहां से जाने का आसान रास्ता बताया था लेकिन फिर भी आपने वापसी की। आप मुझे एम्परर ऑफ लूचा लिब्रे बनते हुए देखना बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। अब जबकि आप वापस आ चुके हैं, मुझे आपको चोट पहुंचाना होगा। मैं आपका बुरा हाल करने वाला हूं। आपका परिवार मुझसे दया की भीख मांगेगा लेकिन मैं उनकी बात बिल्कुल नहीं मानूंगा।"चूंकि, रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार मैच में किसी तरह का कोई दखल देखने को नहीं मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में रे और सैंटोस में से किसकी जीत होने वाली है।