क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले स्मैकडाउन का एपिसोड हुआ, जिसका आगाज अंडरटेकर ने किया जबकि रोमन रेंस की धमाकेदार लड़ाई देखने को मिली। मुकाबले भी इस शो में अच्छे हुए तो दूसरी ओर किंग ऑफ द रिंग के फाइनलिस्ट का नाम सामने आ गया है। ब्लू ब्रांड का कैमरा बंद होने के बाद भी फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गौरतलब है कि रोमन रेंस और एरिक रोवन की कहानी को काफी अच्छे से आगे बढ़ाया गया। जबकि मिज और नाकामुरा की दुश्मनी भी आगे बढ़ गई है। दरअसल, किंग ऑफ द रिंग के लिए इलायल और चैड गेबल का मैच होना था लेकिन WWE ने बताया कि इलायस चोटिल है। उनकी जगह शेन मैकमैहन ने ली और मेन इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी केविन ओवेंस थे। शेन मैकमैहन को हार का सामना करना पड़ा और गुस्से में शेन ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ओवेंस को पीट पीट कर कंपनी से फायर कर दिया। जिसके बाद कैमरा बंद हो गया। 205 लाइव के बाद डॉर्क मैच बुक किया गया।ये भी पढ़ें:SmackDown में हुए रोमन रेंस घायल, एरिक रोवन ने बुरी तरह माराडॉर्क मैच में द फीन्ड ने बी टीम के खिलाफ 2 ऑन 1 मैच लड़ा। द फीन्ड ने बो डैलास और कर्टिस एक्सेल को लगभग 1 मिनट के समय में हरा दिया। पहले फीन्ड ने दोनों सुपरस्टार्स को क्लोथलाइन मारी फिर अपने मूव लगाकर जीत दर्ज की। हालांकि पहले ये कयास लगया जा रहा था कि फीन्ड स्मैकडाउन के एपिसोड में अंडरटेकर पर अटैक करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। @GlennRubenstein Fiend vs B Team pic.twitter.com/wGrCR5hrBM— Justin J. Lopez (@stellar_jl319) September 11, 2019@GlennRubenstein Fiend vs B Team pic.twitter.com/wGrCR5hrBM— Justin J. Lopez (@stellar_jl319) September 11, 2019खैर, अब देखना होगा कि फीन्ड के लिए WWE किस तरह की स्टोरीलाइन तैयार करता है और किसके खिलाफ इनका मुकाबला देखने को मिलता है। वैसा एक बात तय है कि फीन्ड को फैंस से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं