WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका के इंडियानापोलिस में हुआ। रेसलिंगइंक की रिपोर्ट के अनुसार, स्मैकडाउन ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड ने WWE सुपरस्टार सिजेरो पर अटैक किया।स्मैकडाउन खत्म होने के बाद डार्क मैच में सिजेरो का सामना द मिज़ के साथ हो रहा था। सिजेरो ने 'सिजेरो स्विंग' के जरिए द मिज़ को करीब 20 चक्कर लगवाए और उसके बाद उन्हें न्यूट्रिलाइज़र देने की तैयारी करने लगे। इतने में ही द फीन्ड ने आकर सिजेरो पर मैंडिबल क्लॉ लगा दिया। पिछले हफ्ते रॉ के बाद भी द फीन्ड ने सिजेरो पर अटैक किया था।A surprise appearance by @WWEBrayWyatt after #SmackDown went off the air. @WWECesaro deserved what he got based on his summer girl outfit. Yes, he is wearing Capri pants! #SmackdownOnFox pic.twitter.com/vUjQsncERo— Kyko Smith (@hitman10412) October 19, 2019ये भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 18 अक्टूबर, 2019आपको बता दें कि हाल ही में हुए ड्राफ्ट के बाद द फीन्ड ब्रे वायट स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए हैं। उनकी दुश्मनी फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच 31 अक्टूबर को क्राउन ज्वेल में मैच होगा।WWE स्मैकडाउन लाइव में रोमन रेंस के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का मौका था। शिंस्के नाकामुरा के साथ हो रहे मैच में बैरन कॉर्बिन ने दखल देकर उन्हें चैंपियन बनने से रोक दिया। डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस की मदद के लिए आए, मगर नाकामुरा, सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसका बदला लेते हुए स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने टीम बनाकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नाकामुरा और द किंग बैरन कॉर्बिन को पराजित किया।इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर के लिए 6 पैक चैलेंज का आयोजन किया गया। निकी क्रॉस ने कार्मेला, डैना ब्रूक, लेसी इवांस, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को मात देकर विमेंस चैंपियनशिप मैच हासिल किया। इस मैच के दौरान विमेंस चैंपियन बेली और उनकी साथी साशा बैंक्स रिंगसाइड पर मौजूद थीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं