WWE SmackDown, 18 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें 

अच्छी और बुरी बातें 
अच्छी और बुरी बातें 

स्मैकडाउन में इस हफ्ते उतना रोमांच नहीं दिखा लेकिन फिर भी शो में सबकुछ बुरा भी नहीं था। हर हफ्ते कंपनी इस प्रोग्राम को लाती है लेकिन जबसे प्रोग्राम ने फॉक्स का रुख किया है, चीज़ें बदली हैं। एक तरफ जहाँ कुछ अच्छा एक्शन हुआ तो वहीँ कुछ पलों ने सबको निराश किया।

एक बड़े रोस्टर में ऐसा होना आम बात है लेकिन जो बात उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है वो ये कि कई रेसलर्स को अच्छे मौके मिले तो वहीँ कुछ का टीवी टाइम उतना प्रभावी नहीं था। आप चाहे रिंग में एक्शन की बात करें या फिर माइक पर प्रोमोज की, कुछ ने उत्सुक तो वहीँ कुछ ने निराश किया।

ये भी पढ़ें: ड्राफ्ट में आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने के पीछे की असली वजह सामने आई

इस आर्टिकल में हम आपको शो के दौरान हुए अच्छे और बुरे पलों के बारे में बताने वाले हैं:

#1 अच्छा: निकी क्रॉस बनाम बेली

अगर बात नई और बेहतर पलों की हो तो इससे बेहतर पल पूरे शो में नहीं था। निकी पूर्व टैग टीम चैंपियन थी और एलेक्सा ब्लिस के साथ काम करती थीं। इस वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ था। ये पहली बार था जब वो एक लंबे समय के बाद सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा थी। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को जीतकर वो बेली की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गई हैं।

इस तरह का पुश निकी के लिए अच्छा है और उन्हें इसी तरह मौके मिलते रहने चाहिए। ये देखना दिलचस्प होगा कि एलेक्सा ब्लिस इसपर क्या राय रखती हैं। क्या वो अपने सहयोगी की जीत पर खुश होंगी या उन्हें इस बात की निराशा होगी कि निकी ने उनसे स्पॉटलाइट छीन लिया?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 बुरी: लैसनर, फ्यूरी और वैलासकेज का ना होना

ब्रॉक और केन के बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच होना है। इसके साथ साथ ब्रॉन और टायसन के बीच एक मैच होना है। अब चूँकि उस शो में वक्त नहीं रह गया है तो कंपनी को इनके बीच की लड़ाई को पुश करना चाहिए। इसके लिए इनका शो में होना जरूरी था। उससे उलट कंपनी ने सभी प्रमुख रेसलर्स को आज के शो से दूर रखा। इसके पीछे कंपनी की मंशा के बारे में आनेवाले वक्त में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर कंपनी ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच मैच कराना चाहती है

#2 अच्छी: ब्रायन इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन गए हैं

डेनियल ब्रायन को रिंग में अद्भुत एक्शन के लिए जाना जाता है। इस हफ्ते के मेन इवेंट में उन्होंने इसे साबित भी कर दिया। शो के इस अंतिम मैच के अंत में रिंग के बाहर एक तरफ रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन थे जबकि दूसरी तरफ डेनियल ने नाकामुरा को पिन कर दिया। इसकी वजह से वो अब इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर बन गए हैं।

#2 बुरी: ड्रू गुलक को एक जॉबर की तरह इस्तेमाल करना

ड्रू गुलक पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया। एक चैंपियन के साथ साथ वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगर उनके काम को देखा जाए तो वो इस हफ्ते के एपिसोड में एक जॉबर की तरह इस्तेमाल किए गए। उनकी मदद से ब्रॉन ने क्राउन ज्वेल में अपने विरोधी टायसन फ्यूरी को एक संदेश भेजने की कोशिश की, पर क्या ये कदम सही था?

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जैक स्वैगर ने AEW Dynamite में एंट्री करके क्रिस जैरिको का ग्रुप ज्वाइन किया

#3 अच्छी: बेली का अबतक का बेस्ट प्रोमो

अगर आप किसी रेसलर का करियर बेहतर करना चाहते हैं तो उसे मिज़ के साथ सैगमेंट का हिस्सा बना दीजिए। मिज़ टीवी के इस हफ्ते हुए सैगमेंट में बेली ने जो प्रोमो कट किया वो उनके करियर का सबसे अच्छा प्रोमो था। एक हील चैंपियन के तौर पर वो हिट हो गई हैं। अब उनका अगला कदम क्या होगा ये देखना होगा।

#3 सैमी जेन को हाइप मैन की तरह इस्तेमाल करना

सैमी जेन में हुनर है लेकिन उन्हें हाल फिलहाल में वो मौके नहीं मिले हैं जिसके वो हकदार हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक ये है कि वो किसी चोट से उबर रहे हैं जिसके बारे में अभी किसी को पता नहीं है। वैसे तो नाकामुरा को एक माउथपीस की जरूरत है और सैमी उसे पूरा कर रहे हैं। अगर इसी तरह से वो आगे काम करते रहे तो आनेवाले वक्त में हमें उनके और नाकामुरा के बीच में एक मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की बैकस्टेज लड़ाई में पॉल हेमन की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई

अच्छा/बुरा: शॉर्टी गेबल

चैड गेबल के पास काफी सारे अवार्ड्स हैं लेकिन उसकी जगह उनकी छोटी हाइट को ही फोकस में रखकर कहानी लिखी गई है जो हैरान करनेवाली बात है। गेबल अगर इस कहानी में अच्छा काम कर लेते हैं तो उम्मीद है कि ये उनके लिए नए मौके बनाएगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications