स्मैकडाउन में इस हफ्ते उतना रोमांच नहीं दिखा लेकिन फिर भी शो में सबकुछ बुरा भी नहीं था। हर हफ्ते कंपनी इस प्रोग्राम को लाती है लेकिन जबसे प्रोग्राम ने फॉक्स का रुख किया है, चीज़ें बदली हैं। एक तरफ जहाँ कुछ अच्छा एक्शन हुआ तो वहीँ कुछ पलों ने सबको निराश किया। एक बड़े रोस्टर में ऐसा होना आम बात है लेकिन जो बात उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है वो ये कि कई रेसलर्स को अच्छे मौके मिले तो वहीँ कुछ का टीवी टाइम उतना प्रभावी नहीं था। आप चाहे रिंग में एक्शन की बात करें या फिर माइक पर प्रोमोज की, कुछ ने उत्सुक तो वहीँ कुछ ने निराश किया।ये भी पढ़ें: ड्राफ्ट में आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने के पीछे की असली वजह सामने आईइस आर्टिकल में हम आपको शो के दौरान हुए अच्छे और बुरे पलों के बारे में बताने वाले हैं:#1 अच्छा: निकी क्रॉस बनाम बेलीHow about that hug, @itsBayleyWWE? NIKKI wants to play with you. hehehehehehe #SmackDown @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/upNd4g69GA— WWE (@WWE) October 19, 2019अगर बात नई और बेहतर पलों की हो तो इससे बेहतर पल पूरे शो में नहीं था। निकी पूर्व टैग टीम चैंपियन थी और एलेक्सा ब्लिस के साथ काम करती थीं। इस वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ था। ये पहली बार था जब वो एक लंबे समय के बाद सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा थी। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को जीतकर वो बेली की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गई हैं।इस तरह का पुश निकी के लिए अच्छा है और उन्हें इसी तरह मौके मिलते रहने चाहिए। ये देखना दिलचस्प होगा कि एलेक्सा ब्लिस इसपर क्या राय रखती हैं। क्या वो अपने सहयोगी की जीत पर खुश होंगी या उन्हें इस बात की निराशा होगी कि निकी ने उनसे स्पॉटलाइट छीन लिया?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं