WWE में आज ही के दिन Brock Lesnar ने 10 सेकेंड के अंदर वर्ल्ड चैंपियन जीतते हुए रचा था इतिहास, सिर्फ एक F5 से ही दिग्गज को किया था ढेर 

WWE
WWE में आज ही के दिन Brock Lesnar ने जीती थी चैंपियनशिप

Brock Lesnar: WWE में आज ही के दिन चार साल पहले 4 अक्टूबर 2019 को स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड देखने को मिला था और शो के मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था। लैसनर ने 10 सेकेंड के अंदर कोफी को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

सबसे पहले दोनों सुपरस्टार्स को इंट्रोड्यूस किया गया और इस बीच लैसनर के साथ उनके स्पेशल एडवोकेट पॉल हेमन भी थे। लैसनर ने बेल के रिंग होते ही कोफी किंग्सटन पर F5 लगा दिया और इसी के साथ उन्हें पिन करते हुए 10 सेकेंड्स के अंदर ही मैच को जीत लिया और इतिहास रच दिया। लैसनर ने अपने करियर में सबसे तेज वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया और दिग्गज किंग्सटन सिर्फ एक F5 से ही ढेर हो गए थे। आपको बता दें कि कोफी किंग्सटन को टाइटल हारने के बाद कभी भी लैसनर के खिलाफ रीमैच नहीं मिला और वो अभी तक करारी शिकस्त का बदला नहीं ले पाए हैं।

इस WWE चैंपियनशिप मैच के बाद ऐसा कुछ हुआ था जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। दरअसल, रे मिस्टीरियो ने केन वैलासकेज के साथ एंट्री करके चौंका दिया था। वैलासकेज ने रिंग में आते ही लैसनर पर अटैक कर दिया था और मौका पाते ही बीस्ट ने यहां से बाहर निकल जाना बेहतर समझा।

WWE WrestleMania 36 में अपनी चैंपियनशिप को हारे थे Brock Lesnar

अक्टूबर 2019 में 5वीं बार WWE चैंपियन बनने वाले Brock Lesnar ने करीब 6 महीने (184 दिनों तक) इस चैंपियनशिप को अपने पास रखा। चैंपियन बनने के बाद लैसनर ने केल वैलासकेज, रे मिस्टीरियो और रिकोशे को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। साल 2020 में हुए WrestleMania 36 के नाईट 2 के मेन इवेंट में लैसनर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ था।

स्कॉटिश वॉरियर ने द बीस्ट को हराते हुए ना सिर्फ उनके चैंपियनशिप रन का अंत किया, बल्कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। यह पहला मौका था जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ था और मैकइंटायर यहां पर Brock Lesnar पर भारी पड़े थे।

कोविड के कारण लैसनर और मैकइंटायर के बीच यह मुकाबला बिना फैंस के हुआ था। इसी वजह से फैंस एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। देखना होगा कि आने वाले समय में लैसनर और मैकइंटायर एक दूसरे के खिलाफ रिंग में दिखाई देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now