WWE स्मैकडाउन के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में भारी गिरावट आई है। शोबज डेली के अनुसार इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.209 मिलियन ही रही। पहले घंटे में स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.312 मिलियन रही जबकि दूसरे घंटे में ये कम होकर 2.106 मिलियन हो गई थी।
ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं
WWE को हुआ नुकसान
पिछले हप्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.286 मिलियन थी। 3.4 प्रतिशत व्यूअरशिप की कमी इस बार देखने को मिली है। स्मैकडाउन के लिए ये बहुत बुरी खबर है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से इस शो की व्यूअरशिप काफी अच्छी चल रही थी। इस हफ्ते बड़ा झटका देखने को मिला।
व्यू्अरशिप इस बार कम रही है लेकिन इस बार एपिसोड ठीकठाक रहा था। WWE ने शो की शुरुआत ही विमेंस चैंपियनशिप मैच से की थी। बेली और साशा बैंक्स ने हमेशा की तरह प्रभावित किया और जबरदस्त मैच दिया। इस मैच में साशा बैंक्स ने अपना टाइटल डिफेंड किया। जैसा की कहा जा रहा था कार्मेला की वापसी हो सकती है तो वो देखने को मिली।
रोमन रेंस और जे उसो भी पूरे शो में छाए रहे। अब पूरी तरह जे उसो और रोमन रेंस साथ में आ गए है। सर्वाइवर सीरीज के लिए भी बिल्डअप देखने को मिला था। रे मिस्टीरियो और किंग कॉर्बिन का मैच भी आयोजित किया गया था जहां कॉर्बिन को जीत मिली। इसके अलावा मर्फी की मदद से सैथ रॉलिंस को ओटिस पर जीत मिली। इन दोनों ने सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मेन इवेंट में जे उसो और केविन ओवेंस का मैच देखने को मिला था।रोमन रेंस की वजह से केविन ओवेंस को हार का सामना करना पड़ा था। जे उसो ने केविन ओवेंस को लो ब्लो मारा था।
ये भी पढ़ें: "WWE का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए मैंने खुद ट्रिपल एच से सीधे बात की थी"
इस हफ्ते काफी नुकसान WWE को हुआ है। रॉ की व्यू्अरशिप तो पिछले एक साल से खराब चल रही है। पिछले कुछ महीनों से स्मैकडाउन की व्यूअरशिप काफी अच्छी चल रही थी लेकिन इस बार ये भी काफी कम रही गई। खासतौर पर देखा जाए तो दूसरे घंटे में इस बार काफी कम व्यूअरशिप देखने को मिली। रोमन रेंस भी इस बार व्यूअरशिप बढ़ाने में नाकाम रहे। WWE का आने वाला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है। और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कारण 36 साल के सुपरस्टार को लगा झटका, मौजूद चैंपियन पर हुआ खतरनाक अटैक