रोमन रेंस के बवाल और नया प्रतिद्वंदी मिलने के बाद भी WWE को हुआ भारी नुकसान

रोमन रेंस
रोमन रेंस

पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा था। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में व्यूअरशिप की कमी देखने को इस बार मिली हैं। WWE के लिए रेटिंग काफी मुसीबत बना हुआ है। इस बार ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.003 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 0.5% की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

WWE को हुआ नुकसान

WWE पिछले कुछ समय से व्यूअरशिप को लेकर काफी परेशान है। खासतौर पर रेड ब्रांड के लिए पिछला साल काफी बुरा रहा था। रोमन रेंस की वापसी के बाद ब्लू ब्रांड की रेटिंग ठीक हो गई थी। इस बार पहल घंटे की व्यूअरशिप 2.036 मिलियन रही। लेकिन दूसरे घंटे में ये गिरकर 1.969 मिलियन हो गई। दूसरे घंटे हर बार की तरह इस बार भी गिरावट आई है।

पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 2.013 मिलियन रही थी। और इस हफ्ते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन फायदा भी नहीं हुआ। इस बार SmackDown बढ़िया साबित हुआ। WWE ने अच्छा काम इस बार किया। शो की शुरुआत रोमन रेंस के प्रोमो से हुई,जहां एडम पियर्स भी नजर आए थे। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच भी इस बार शानदार देखने को मिला था। सोन्या डेविल भी एक बार फिर बैकस्टेज नजर आईं। बेली और बियांका ब्लेयर ने शो के दौरान Royal Rumble में अपनी एंट्री का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और डॉल्फ ज़िगलर-रॉबर्ट रूड के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ये मैच काफी शानदार रहा। जिगलर और रूड ने इस बार स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की। रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के लिए गौंटलेट मैच भी आयोजित किया गया। रोमन रेंस और जे उसो ने अपना गुस्सा नाकामुरा पर इस दौरान निकाला। नतीजा ये निकला की एडम पीयर्स ने ये मैच जीत लिया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो शानदार था लेकिन रेटिंग थोड़ा इस बार कम हो गई। इस चीज को आगे से WWE ने ध्यान में रखना चाहिए। Royal Rumble को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले ब्लू ब्रांड के और भी एपिसोड होंगे। अगर रेटिंग मे कमी आई तो फिर नुकसान होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।