WWE रॉ और स्मैकडाउन में नए एरा (युग) की शुरुआत हो गई है। इस हफ्ते रॉ में मैकमैहन फैमिली ने आकर बताया कि दोनों शो पर अब मैकमैहन फैमिली का कंट्रोल होगा। और अब चीज़ें फैंस के मुताबिक हुआ करेंगी। WWE रॉ और स्मैकडाउन की गिरती हुए व्यूवरशिप और रेटिंग्स की वजह से ये फैसला लिया गया है।रॉ में हुए बदलाव के एलान के बाद बारी स्मैकडाउन लाइव की थी। स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन ने बैकस्टेज सभी रैसलरों के सामने स्पीच दी। शेन ने बताया कि पेज अब स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर नहीं हैं। हालांकि वो स्मैकडाउन का हिस्सा रहेंगी और उन्होंने नया रोल दिया जाएगा, जिसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल इस बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है कि स्मैकडाउन को नया जनरल मैनेजर मिलेगा या नहीं।WWE सुपरस्टार और एंड्राडे सिएन अल्मास की मैनेजर जैलिना वेगा ने पेज को जनरल मैनेजर पद से हटाए जाने का मजाक उड़ाया। वेगा ने पेज की जिंदगी पर बनी रही फिल्म को लेकर भी उनपर ताना मारा। Fighting With My Family मूवी में जैलिना वेगा ने भी एक रोल किया गया। वेगा ने ट्विटर पर लिखा, "सुनकर बुरा लगा कि तुम अब जनरल मैनेजर नहीं हो। तुम अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म में एक्टिंग भी नहीं कर पाई। मुझे तुमसे कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। मैंने फिल्म को कामयाब बनाऊंगी।"Aww.. @RealPaigeWWE soooo sorry to hear you aren’t @WWE #SDLive general manager anymore.. I mean, you couldn’t even make it playing yourself in your own movie so, I didn’t exactly have high hopes for you. It’s okay though! I make the movie #FightingWithMyFamily great ;)— Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) December 19, 2018आपको बता दें कि गर्दन की चोट से लंबे समय तक जूझने के बाद पेज ने नवंबर 2017 में WWE में वापसी की। करीब 3-4 महीने रिंग में लौटने के बाद पेज को एक लाइव इवेंट के दौरान चोट लगी और WWE द्वारा उन्हें बताया गया कि वो अब रैसलिंग नहीं कर पाएंगी। रैसलमेनिया 34 के बाद पेज को स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनाया गया था। अब पेज नए रोल में नजर आएंगी। पेज और उनके परिवार पर बन रही फिल्म Fighting With My Family फरवरी महीने में रिलीज होगी। View this post on Instagram New poster for our lil’ crazy comedy based on the true life story of @WWE’s @RealPaigeWWE & her wrestling family. An honor for me to play a small part in Paige’s career defining moment, as well as bringing her family’s fascinating story to the big screen. Starring as Paige, is my fellow foodie and insanely talented @florencepugh. Written & directed by my twin, the one and only @stephenmerchant. #FightingWithMyFamily #OurCrazyBiz #MGM @sevenbucksprod FEBRUARY A post shared by therock (@therock) on Dec 13, 2018 at 6:57am PSTGet WWE News in Hindi Here