इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई, जहां फैंस उन्हें लगातार बू कर रहे थे। खास बात ये रही कि इसी Smackdown में पता चलने वाला था कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन को यूनिवर्सल टाइटल के लिए कौन चैलेंज करेगा। इस हफ्ते की सबसे दिलचस्प कहानी ये रही कि 2 भाई आगामी पीपीवी में आमने-सामने आने वाले हैं।वहीं पिछले कुछ दिनों से बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी की शुरुआत की खबरें भी चरम पर थीं। आखिरकार इस हफ्ते WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए कई और बड़े मैचों के संकेत दिए हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि इतने धमाकेदार सैगमेंट्स के बीच Smackdown में केवल 3 ही मैच लड़े गए।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स लाइव: 4 सितंबर 2020मैचों और सैगमेंट्स को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम Smackdown में सुपरस्टार्स के प्रदर्शन अनुसार उनकी रैंकिंग आपके सामने रख रहे हैं।4)सैमी जेनOhkay @itsBayleyWWE and @SamiZayn might be the best heels #SmackDown #ictitle pic.twitter.com/juspFx2Yqj— SDG Wrestling and Entertainment News (@Shawn_DAGamer) September 5, 2020इस हफ्ते Smackdown सैमी जेन अनाउंसर पर भड़क उठे क्योंकि अनाउंसर ने उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर इंट्रोड्यूस नहीं किया था। वहीं जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स का भी इस सैगमेंट में शामिल होना इस बात का संकेत है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक बड़ा और धमाकेदार मुकाबला होने वाला है।संभव है कि अगले पीपीवी में हार्डी और जेन आमने-सामने आ सकते हैं, जिससे ये पता चल सके कि इनमें से असली चैंपियन कौन है। जिसमें स्टाइल्स भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान3)बेली.@MichaelCole and @WWEGraves are all of us.#SmackDown @itsBayleyWWE pic.twitter.com/UhKPDzG8ID— WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2020ये खबरें पिछले कई हफ्तों से फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी रही हैं कि आखिर बेली और साशा बैंक्स के बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन कब शुरू होगी। अब बस इंतज़ार खत्म हो चुका है और आखिरकार इस हफ्ते Smackdown में बेली ने अपनी पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड साशा बैंक्स को धोखा दे दिया है।नाया जैक्स और शायना बैज़लर के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार के बाद बेली ने साशा पर बुरी तरह से अटैक किया। स्टील चेयर में उनका सिर फंसाकर अटैक करना दर्शाता है कि अब इनकी दुश्मनी किस ओर अग्रसर होने वाली है।