इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड वैसे तो ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी शो में कुछ सैगमेंट और मैच ऐसे थे जिसने सबको काफी प्रभावित किया। शो की शुरूआत बैकी लिंच ने की और उन्होंने असुका के ऊपर निशाना साधा। इसके बाद असुका ने भी बैकी की बुराई की। शो में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला।
मेन इवेंट में शेन मैकमैहन का बर्थडे बैश देखने को मिला, जिसके बाद मिज और शेमस के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। शो में रॉयल रंबल के लिए रुसेव और शिंस्के नाकामुरा के मैच का एलान भी हुआ।
आइए जानते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में कौन से सुपरस्टार्स का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा:
#5) शेन मैकमैहन
शेकमैहन के लिए उनका जन्मदिन काफी खास रहा। उनके टैग टीम पार्टनर मिज ने उनके लिए पार्टी रखी और साथ ही में शेमस को हराकर उनको शानदार गिफ्ट भी दिया। इसके बावजूद शेन ने इस दिन को अपने लिए खुद शानदार बनाया।
शेन ने पहले मिज की मदद करते हुए सिजेरो को टेबल पर गिराया, जिसके कारण मिज को जीत हासिल करने में मदद मिली। मैच के बाद शेन ने मिज को शेमस के अटैक से बचाया और अंत में शेमस को कोस्ट टू कोस्ट देकर फैंस को अच्छे से एंटरटेन किया।